Firozabad women injured firing Police registered case against bjym leader ann
Firozabad News: फिरोजाबाद के सुहाग नगर में बीते गुरुवार रात को जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लगने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJMY) के महानगर अध्यक्ष पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. थाना दक्षिण इलाके के हुमायूं पुर स्थित मैरिज होम में गुरुवार रात जन्मदिन के कार्यक्रम में कई राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान दावत खाने गई पड़ोसी महिला के पैर में गोली लग गई. महिला के पति ने युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार चौरसिया के मुताबिक हुमायूं पुर की रहने वाली गुड्डी राजोरिया के यहां उनकी नात के जन्मदिन का कार्यक्रम ज्योति वाटिका में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में गुड्डी के पड़ोसी मनीष यादव और उनकी पत्नी ऋचा भी आई थी, इसी दौरान वहां हर्ष फायरिंग की गई. इस हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला घायल हो गई थी. महिला के घायल होने के बाद जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है. महिला के पति मनीष यादव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मनीष यादव की तरफ से इस मामले में तहरीर प्राप्त होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी का कहना है कि जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान वह दावत खाने गए थे, दावत के दौरान ही आतिशबाजी की जा रही थी. पटाखे का जला हुआ हिस्सा महिला को लगा है. महानगर अध्यक्ष के मुताबिक हादसे के बाद अंकित तिवारी ही महिला को अस्पताल लेकर गए थे, महानगर अध्यक्ष का कहना है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मेरठ: रैपिड रेल प्रोजेक्ट में आड़े आ रही थी अवैध मस्जिद, प्रशासन ने देर रात कर दिया ध्वस्त