Flight for Abu Dhabi from Jaipur news Direct flight Etihad Airways start operations ann
Jaipur Abu Dhabi Flight News: जयपुर से अबुधाबी और बीकानेर फ्लाइट से जाने वालों के लिए बड़ी खुश खबरी आई है. अब 16 जून से सीधी फ्लाइट की ऑपरेशन्स शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या EY 367 हर दिन 11:00 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी और स्थानीय समय के अनुसार 13:00 बजे अबू धाबी पहुंचेगी.
उसके बाद अबू धाबी से उड़ान प्रतिदिन 0305 बजे प्रस्थान करेगी और 08:05 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. अबू धाबी दुनिया के 75 शहरों के लिए सीधे कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता हैं. यहां से सीधे अबू धाबी जाने वालों की बड़ी डिमांड थी. इसलिए इस सेवा की शुरुआत की जा रही है.
बीकानेर की कुछ ऐसी है तैयारी
एयरपोर्ट जानकारों की मानें तो बीकानेर के लिए एयर एलायंस सप्ताह में केवल दो बार विशेष रूप से सोमवार और शुक्रवार को सीधी उड़ान संचालित करेगा. उड़ान संख्या 91833 निर्धारित दिनों पर 17 जून से 14:10 बजे जयपुर से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी और 15:20 बजे पहुंचेगी. बीकानेर से यह 1545 बजे उड़ान भरेगी और 16:35 तक जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगी.
अंतर्राष्ट्रीय और बीकानेर जाने वालों की बढ़ेगी संख्या
अबू धाबी से 70 से अधिक अन्य देशों में जाने के लिए कनेक्टिविटी बनेगी. जिन्ह दिल्ली से सीधी फ्लाइट विदेश के कई देशों में जाने को मिलेगी वो जयपुर से अबू धाबी होते जा सकेंगे. इतना ही नहीं यहां से उन्हें जाने में आसानी रहेगी. इसलिए इस फ्लाइट को सबसे अधिक फायदेमंद माना जा रहा है. वहीं, बीकानेर 45 मिनट में पहुंचने को मिलेगा. यहां से इस उड़ान को शुरू किये जाने की काफी बार मांग उठ चुकी है. इसलिए यहां से इन दोनों डेस्टिनेशन के लिए यह शुरुआत की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भरतपुर लोकसभा में मतगणना की तैयारी पूरी, पास धारकों को ही मिलेगा प्रवेश