Fashion

Former Governor Satyapal Malik reacted on CBI Charge Sheet case of alleged corruption


Satyapal Malik News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) इन दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में सीबीआई ने किरु जल विद्युत परियोजना में 2200 करोड़ के घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. अब इस चार्जशीट को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट को लेकर सत्यपाल मलिक ने एक्स पर लिखा, “मैं पिछले लगभग 2 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हूं ओर अभी दो दिन पहले सीबीआई ने मेरे ऊपर चार्जशीट दाखिल की है. मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि मैं किसान का बेटा हूं ओर किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह द्वारा स्थापित सिद्धांत का पालन करते हुये अपने  राजनीतिक जीवन में पूर्ण  ईमानदार रहा हूं. इस चार्जशीट से डरने वाला नहीं हूं.”

CBI बताए कितनी बढ़ी मेरी संपत्ति- सत्यपाल मलिक

इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने आगे लिखा-“जिस चार्जशीट में मुझे फंसाया जा रहा है उस टैंडर के बारे में मैंने खुद प्रधानमंत्री मोदी को बताया था कि इसमें भ्रष्टाचार है, इसलिए मैंने उसको कैंसिल कर दिया था. ओर ये टैंडर दुबारा मेरे तबादला होने के बाद हुआ है. मोदी ओर CBI देशवासियों को बताएं की मैंने जिस भ्रष्टाचार के बारे में आपको बताया था उसकी जांच कहां तक पहुंची? सरकारी एजेंसियां CBI, ED अगर आप ईमानदार हो तो आप देशवासियों को बताओं की मेरी संपत्ति कितनी बढ़ी है, अगर मेरी संपत्ति नहीं बढ़ी है तो मेरे ऊपर झूठा लांछन मत लगाओ.”

सत्यपाल मलिक ने कहा, “सच्चाई तो ये है कि मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं ओर में खुद कर्ज में हूं. पीएम मोदी आपसे ओर आपकी सरकारी एजेंसियां से मेरा विनम्र निवेदन है कि मुझे झूठा साबित करने के कोशिश ना करें, मेरे देशवासियों के अंदर मेरे प्रति नफरत पैदा करने की कोशिशें ना करें, अगर आपमें हिम्मत है तो सच्चाई से जांच करवाओ ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.” इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने आखिरी में कहा कि इमानदारी और सच्चाई के साथ मैं मजबूती से तानाशाही सरकार के सामने खड़ा हूं.

ये भी पढे़ं: गोमांस तस्करी के शक में युवकों की पिटाई पर एक्शन, अलीगढ़ पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *