Full List of 14 Local Terrorists in jammu kashmir revealed after Pahalgam Terror Attack indian army pakistan more details
Jammu Kashmir Local Terrorists List: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को देश अभी भूल नहीं पाया है. इस हमले में 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद से सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है और जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं. वे उन्हें पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं.
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल बारी-बारी से इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. एक एक कर के सभी के घरों को जमींदोज किया जा रहा है. शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं.
आतंकी नंबर-1
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल रहमान देंतू, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सोपोर का कमांडर है. साल 2021 से वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है. वह सोपोर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी है. जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं. पहलगाम हमले के बाद अब या तो ये मारा जाएगा या इसका घर जमींदोज किया जाएगा.
आतंकी नंबर-2
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का आतंकी आसिफ अहमद शेख अवंतीपुरा का जिला कमांडर भी है. साल 2022 से यह लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है.
आतंकी नंबर- 3
एहसान अहमद शेख पुलवामा में एक्टिव है और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है. यह साल 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश है.
आतंकी नंबर-4
हरीश नजीर पुलवामा का आतंकी है और लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी है. यह सुरक्षा बलों की रडार पर है.
आतंकी नंबर-5
पुलवामा में एक्टिव आतंकी आमिर नजीर वानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है.
आतंकी नंबर-6
JEM का आतंकी यावर अहमद भट्ट पुलवामा में पूरी तरीके से एक्टिव है.
आतंकी नंबर-7
आसिफ अहमद कंडे शोपियां का आतंकवादी है और जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी संगठन में शामिल हुआ है. इस वक्त यह एक्टिव आतंकी के रूप में काम कर रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद कर रहा है.
आतंकी नंबर-8
नसीर अहमद वानी शोपियां में लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. यह लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव सदस्य है और पाकिस्तानी आतंकियों का मददगार है.
आतंकी नंबर-9
शाहिद अहमद कुटे भी शोपियां में एक्टिव है और लश्कर और TRF का बड़ा आतंकी है. यह साल 2023 से इस एरिया में एक्टिव है.
आतंकी नंबर-10
आमिर अहमद डार एक लोकल आतंकवादी है. ये साल 2023 से शोपियां में एक्टिव है. यह लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ मिलकर काम कर रहा है.
आतंकी नंबर- 11
अदनान सफी डार, शोपियां जिले का एक्टिव आतंकवादी है. यह साल 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ. अभी लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ एक्टिव तौर पर काम कर रहा है.
आतंकी नंबर-12
जुबेर अहमद वानी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का अनंतनाग का ऑपरेशनल कमांडर है. ये A+ का एक्टिव आतंकी है. आतंकियों के मददगार के तौर पर बड़ा काम करता है. ये आतंकी साल 2018 से एक्टिव है.
आतंकी नंबर-13
हारून रशीद गनी अनंतनाग का हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक्टिव आतंकी है. कुछ साल पहले यह पाक अधिकृत कश्मीर भी गया था, जहां से इसको ट्रेनिंग मिली है. फिलहाल सुरक्षा बलों को इसकी तलाश है.
आतंकी नंबर-14
जुबेर अहमद गनी, कुलगाम का बड़ा आतंकी है. लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर लगातार सुरक्षा बलों और टारगेटेड किलिंग में इस हाथ रहता है.
ये भी पढ़ें-