Sports

Gadar 2 Box Office Collection Day 20 Sunny Deol Film Gadar 2 Collects 600 Crore Above Worldwide And This Much In India


Gadar 2 Box Office Collection Day 20: नहीं थम रहा गदर 2 का क्रेज, दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा तो भारत में कर ली इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 की भारत में कमाई कितनी हुई? गदर 2 का कलेक्शन कितना हुआ? गदर 2 ने 20 दिन में कितना कलेक्शन किया? गदर 2 कलेक्शन? इन सवालों को आजकल फैंस पूछते नजर आते हैं. गदर 2 को रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुए 20 दिन बीत गए हैं. हालांकि जेलर और OMG2 का क्रेज जहां खत्म हो गया है तो वहीं अभी भी गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जारी है और फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि भारत में अभी भी यह आंकड़ा पार होना बाकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 20वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 474.5 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में 611.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. 

कलेक्शन देखें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई करने वाली गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 15वें दिन फिल्म ने 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. 

गौरतलब है कि गदर 2 पठान के बाद दूसरी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन गई है. जबकि फिल्म का बजट भी 80 करोड़ तक का है. इस लिहाज से फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं सेम डे रिलीज हुई ओएमजी 2 भी अच्छा कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *