Fashion

Gaddibaaz thug arrested in Delhi was planning to loot gold and silver using fake notes ann


Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की गांधी नगर थाना टीम ने एक बेहद शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को करोड़पति बताकर लोगों को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी करता था. ‘गद्दीबाज’ के नाम से कुख्यात यह आरोपी अब तक कई मासूमों को अपना शिकार बना चुका है. इस बार उसका निशाना बनीं थीं एक महिला  जिनके लाखों रुपये के गहने वह नकली पैसे से असली विश्वास दिलाकर ले उड़ा था.

पीड़िता श्रीमती सीमा ने 5 मई को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 3 मई को दो अजनबी पुरुषों ने उनसे संपर्क किया और खुद को बड़े कारोबारी बताकर विश्वास में लिया. आरोपियों ने उन्हें 500 के नोटों की मोटी-मोटी नकली गड्डियाँ दिखाई, जिन्हें असली बताकर जल्दबाज़ी में निवेश करने की सलाह दी. बदले में उन्होंने सीमा जी से उनके कीमती सोने और चांदी के गहने यह कहकर ले लिए कि बदले में वे मोटी रकम देंगे.

गुप्त सूचना से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने दर्ज एफआईआर के तहत तुरंत कार्रवाई शुरू की. CCTV फुटेज खंगाले गए और गुप्त मुखबिरों को लगाया गया. दो दिन बाद, पुलिस को जानकारी मिली कि यही ठग  जिसका नाम मसूम पुत्र अब्दुल कलाम, निवासी जे.जे. कॉलोनी, बवाना है गांधी नगर के पुस्ता रोड पर एक और वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. क्रैक टीम ने मौके पर घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि वह पहले भी ऐसे कई मामलों में लिप्त रह चुका है.

गिरफ्तारी के बाद खुलासे
पुलिस को शक है कि यह अकेला शख्स नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो दिल्ली-एनसीआर में गद्दीबाज ठगी चला रहा है. आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड ली गई है, ताकि गहने बरामद किए जा सकें और अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया तबाह, किरण बेदी बोलीं, ‘ये रिएक्शन नहीं बल्कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *