Gaya JDU MP sanjay kumar jha targets RJD leader tejashwi yadav ANN | Gaya: तेजस्वी यादव पर संजय झा का तंज, कहा
Gaya News: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी से ज्यादा हमारी चिंता सता रही है. नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी को देखें, जदयू की चिंता छोड़ दें. संजय झा बोधगया में मंगलवार को जदयू की दो दिवसीय कार्यशाला के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ है. कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के लोग शामिल हुए हैं.
प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को जनता तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार में किए गए विकास को लोगों तक पहुंचाना है. बिहार सरकार को केंद्र से मिली मदद पर भी चर्चा करना है. आगे लगने वाले उद्योगों की जानकारी को दी जाएगी.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाईजैक वाले बयान पर संजय झा ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया.
तेजस्वी यादव पर संजय झा ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा आगे भी जारी रहेगी. तेजस्वी यादव को अब कोई पॉइंट नहीं मिल रहा है. इसलिए हमारी पार्टी की ज्यादा चिंता कर रहे हैं.” जदयू सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात करते हैं. तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की बात नहीं करते हैं. हमारी पार्टी के बारे में ज्यादा बात करते हैं.” राजद को परिवारवादी पार्टी बताते हुए संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता जानती है. तेजस्वी यादव पार्टी परिवार से बाहर कुछ नहीं हैं. वहीं, चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
संजय झा ने कहा कि चुनाव लड़ना चिराग पासवान का अपना फैसला है. हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. चिराग पासवान अपना निर्णय खुद ले सकते हैं. पहलगाम की आतंकी घटना पर जदयू सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है. केंद्र सरकार का निर्णय मान्य होगा. देश के खिलाफ इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जदयू की कार्यशाला में देश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह सहित अन्य नेता पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘इस बार निकम्मी और नकारा सरकार को…’, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव