Ghaziabad Police revealed youth Murder case and arrested his wife and lover ann
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पत्नी ने एक ऐसी साजिश रची जिससे उसकी पति की भी हत्या हो जाए. इस हत्या में उसका और उसके पति का नाम भी न आए. मगर कहा जाता है ना कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो लेकिन कानून के हाथों से बच नहीं सकता है. गाजियाबाद के केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद में एसीपी कवि नगर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि 4 मई को हाईवे किनारे पंचर की दुकान के नीचे सर्विस रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला था. कवि नगर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. उसकी पहचान की अपील की, तो पता चला की शव करीब 30 वर्षीय संजय का था. संजय थाना क्रॉसिंग इलाके में रहा करता था. पुलिस उसी दिन से इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबरी के जरिए संजय की हत्या का राज खोलने में जुटी थी. शनिवार को पुलिस ने आखिरकार संजय की हत्या का राज का पर्दाफाश कर दिया.
मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने संजय की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रियंका और रिंकू में अवैध संबंध थे. दोनों मिलकर संजय को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे. लेकिन दोनों इतने शातिर थे कि वह नहीं चाहते थे कि उन पर किसी भी तरह का शक आए. जब 3 तारीख की रात को संजय का किसी अन्य शख्स से झगड़ा हुआ तब प्रियंका ने रिंकू को फोन करके इस बारे में जानकारी दी. रिंकू संजय से मिला और उसको शराब पिलाई.
संजय-प्रियंका के हैं दो बच्चे
आरोपी रिंकू ने पहले संजय का गला दबाकर मारने का प्रयास किया और उसके बाद शराब की बोतल से उसका सिर फोड़ कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद रिंकू और प्रियंका अपने अपने घर रहने लगे. दोनों इतने शातिर थे कि दोनों जो फोन और नंबर का इस्तेमाल करते थे वह भी किसी के पास नहीं था. आखिरकार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका और संजय की शादी 2015 में हुई थी. उनकी एक 6 वर्ष की बेटी है जो बोल नहीं पाती है, साथी एक 4 वर्ष का बेटा भी है.
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवादियों को पनाह, पालन-पोषण…’, पाकिस्तान पर बरसे पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी