Fashion

Gonda BJP Leader And Former MP Brij Bhushan Sharan Singh reacted on Pakistan Loan by IMF ann


Brij Bhushan Sharan Singh: पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से 12 हजार करोड़ का लोन देने को लेकर पूर्व WFI चीफ और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान तो भिखमंगा देश है. भीख मांगना ही उसकी आदत रही है. पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को लोन देने के खिलाफ भारत ने विरोध दर्ज किया था. इसके बावजूद पाकिस्तान को लोन दे दिया गया. खैर कोई बात नहीं, भिखारियों को भीख मिलती रहती है. आगे भी पाकिस्तान को भीख ही मांगनी पड़ेगी. ये बातें उन्होंने गोंडा दौरे के दौरान कही.

पूर्व सांसद ने कहा, “युद्ध लड़ने के लिए पाकिस्तान ने IMF से कर्ज मांगा था. जिसके बाद IMF ने पाकिस्तान को 1. 4 बिलियन डॉलर का लोन स्वीकृत कर दिया. हालांकि भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी. IMF के सामने साफ तौर पर पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड और लोन के दुरुपयोग की बात रखी थी. भारत ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान ने पहले भी मिले फंड्स का सही उपयोग नहीं किया. भारत के विरोध के बावजूद IMF ने पाकिस्तान को लोन स्वीकृत किया. इससे समाज में गलत संदेश गया है.”

‘आर्थिक रूप से टूट चुका है पाकिस्तान’
पूर्व सांसद ने आगे कहा, “पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति बेहद खराब है. आर्थिक स्तर पर टूट चुका है. पाकिस्तान खुद अपनी शर्तों का बार-बार उल्लंघन करता रहता है. हर बार वो नया वादा करता है, नई योजना लाता है लेकिन उसका कोई पालन नहीं करता. यह स्थिति ज्यादा दिन नहीं चलने वाली.”

कांग्रेस ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पर्याप्त विरोध दर्ज नहीं कराया. इस पर बृजभूषण ने जवाब देते हुए कहा कि भारत ने विरोध दर्ज कराया था, लेकिन IMF की प्रक्रिया कुछ और है. वही प्रक्रिया अपनाकर पाकिस्तान को लोन दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, मां-बाप सहित 36 लोगों को बनाया गवाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *