Gorakhpur Foetus found hanging from electric wire police assured action ANN
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक कस्बे में बिजली के तार पर भ्रूण लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को डंडे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बिजली के तार पर भ्रूण लटकता मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि किसी मकान या दुकान की छत के ऊपर के हिस्से से फेंका गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
गोरखपुर के सहजनवां के वार्ड नंबर 7 में शुक्रवार सुबह बिजली के तार से एक भ्रूण झूलता मिला. भ्रूण की 4 से 5 महीने का बताया जा रहा है. मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है किसी ने बाहर से लाकर भ्रूण को यहां फेंका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी देखकर पहचान करने में लगी हुई है.
पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लिया
घटना सहजनवां कस्बे के वार्ड नंबर 7 की है. लोगों में चर्चा है कि लोकलाज के भय से चोरी-छुपे किसी बिन ब्याही मां का अबॉर्शन कराने के बाद किसी ने भ्रूण को फेंक दिया है. सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से पीछे की ओर प्लेटफार्म-2 से सटा हुआ केशवपुर विद्युत केंद्र स्थित है. यहां से गुजर रहे तार पर शुक्रवार 2 मई को सुबह कुछ लोगों ने भ्रूण लटकता देखा, जो तार में फंसकर हवा झूल रहा था. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को मामले की सूचना दी.
सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को नीचे गिरा कर उसको कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने आने जाने वालों और मोहल्ले के लोगों से जानकारी की. पुलिस ने बताया कि भ्रूण करीब 4 से 5 महीने का लग रहा है. मोहल्ले में मेडिकल से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं होती है. माना जा रहा है कि कहीं और से अबॉर्शन कराने के बाद भ्रूण को यहां फेंका गया है. या फिर किसी ने घर में अबॉर्शन करा कर भ्रूण को छत से फेंका है, जिससे वह तारों में फंस गया.
पुलिस टीम ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस का मानना है कि भ्रूण को सड़क से 20 फिट से ज्यादा ऊपर फेंकना संभव नहीं है. लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मामले का पता लगाने में जुटी है. आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. घटना स्थल से 500 मीटर की परिधि में एक हॉस्पिटल है.
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार को सुबह भ्रूण की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एक टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि अस्पताल या घर से लाकर फेंकने का अंदेशा है. आसपास के घरों में भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर महापंचायत में मेरठ से आ रहे किसान, बोले- धरती लाल कर देंगे