Gurugram Accident in a hotel in Gurugram an elevator fell from third floor five people injured ANN
Gurugram News: दिल्ली से सेट साइबर सिटी गुरुग्राम के एक होटल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. होटल की लिफ्ट अचानक गिर गई और लिफ्ट में फंसे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मामला गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड स्थित जैन सुइट होटल का है जहां एक दंपति अपने दोस्तों से मिलने होटल में गए हुए थे, जैसे ही वह चौथी मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में चढ़े तो लिफ्ट तीसरी मंजिल पहुंची और उसके बाद धड़ाम से बेसमेंट में जा गिरी.
गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस हादसे में ना ही सिर्फ उसको फ्रैक्चर हुआ है बल्कि उसके पति और दोस्तों को भी गंभीर चोटें आई है. गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत के आधार पर होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे एक होटल में इतना बड़ा हादसा हो गया. सवाल यह है कि क्या होटल प्रबंधन ने लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं की थी और अगर नहीं की तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एक महिला ने सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि वह 12 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों से मिलने उसे होटल में गई थी और जब वह मिलकर वापस आ रही थी तो तीसरी फ्लोर से बेसमेंट में लिफ्ट जा गिरी, इस दौरान उनको और उनके पति को गंभीर चोट आई है और बाकियों को हल्की चोट आई है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने यह भी बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने होटल मैनेजमेंट से इस बारे में बात की है और जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया