Gurugram Doctors performed successful operation on elderly persons Gall bladder removed 8125 stones
Gurugram Gall Bladder Operation: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के गॉलब्लैडर से 8,125 स्टोन निकालने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने इतने स्टोन पहली बार किसी एक मरीज के गोल ब्लैडर से निकाले हैं. डॉक्टर भी इतने स्टोन देखकर एक बार तो हैरान रह गए थे लेकिन मरीज की जान बचाने के लिए जैसे डॉक्टर भगवान के रूप में आए और गॉलब्लैडर से इतने स्टोन बाहर निकाल कर मरीज की जान बचा ली.
गॉल ब्लैडर में 8,125 स्टोन निकले
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अमित ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग काफी दिनों से दर्द से परेशान चल रहे थे जिसके चेकअप के बाद पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में स्टोन है, इसी को निकालने के लिए डॉक्टरों ने टीम बनाई और बुजुर्ग का ऑपरेशन शुरू किया. काफी देर तक चले ऑपरेशन के बाद जब टीम ने गॉल ब्लैडर से निकले स्टोन को गिनना शुरू किया तो सभी हैरान रह गए. मरीज के गॉल ब्लैडर में 8,125 स्टोन निकले इनको गिनने में भी काफी समय लगा तब जाकर उनकी गिनती हो पाई.
बुजुर्ग मरीज के पेट में अक्सर रहता था दर्द
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर डायरेक्टर डॉ अमित ने बताया, ”बुजुर्ग मरीज के पेट में अक्सर दर्द रहता था जिसकी वजह से मरीज कुछ भी नहीं कर पता था. इसी को लेकर मरीज ने जब अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो काफी टेस्ट के बाद पता चला कि मरीज के गॉल ब्लैडर में स्टोन है. डॉक्टर की टीम ने मरीज के गॉल ब्लैडर से स्टोन को बाहर निकाल कर सफल ऑपरेशन किया. इसके बाद मरीज को 2 दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. बाद में उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.”
ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर डायरेक्टर डॉ अमित ने बताया, ”बुजुर्ग मरीज जब पहली बार डॉक्टर से इलाज करने के लिए आया तो उसने बताया कि वह दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है. इसके अलावा उसके पीठ में भी दर्द रहता है और काम भी नहीं किया जाता, शरीर दुखता है. इसके बाद बुजुर्ग मरीज का टेस्ट करवाया गया तो पता चला कि उसके गॉल ब्लैडर में स्टोन है जिसका सफल ऑपरेशन फोटोस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट में किया गया है और आज मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ है.
गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर डायरेक्टर डॉ अमित ने ये भी बताया कि अभी फिलहाल एक बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन किया गया है लेकिन इसके अलावा किसी को भी पाचन संबंधित कोई शिकायत हो, पेट में दर्द हो, कमर में दर्द हो, शरीर कमजोर होता जा रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.