Gurugram Police extort money from street vendors commissioner suspended SHO ann
Gurugram Police News: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 पुलिस थाने में तैनात थाना प्रभारी का ड्राइवर और अन्य पुलिस कर्मियों पर आरोप है की सेक्टर 18 के क्यूब टावर के बाहर होटल चलाने वाले व्यक्ति से अवैध वसूली मंथली और हफ्ता वसूली करते आ रहे थे, इसी से परेशान हो होटल संचालक से अपने अस्थाई होटल में सीसीटीवी लगा पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली को रिकॉर्ड करता रहा.
जिसके बाद होटल संचालक ने इसकी शिकायत सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस कमिश्नर को दी. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस अति गंभीर मामले में सेक्टर 17/18 के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और उसके ड्राइवर राजबीर ईवीआर गाड़ी पर तैनात अजय और अनिल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद थाने और ईवीआर पर तैनात सुरेंद्र कुमार और राजबीर,अनिल और अजय को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की छवि को दागदार करने की अवैध वसूली की यह घटना क्यूब टावर के सामने की है, जहां बिहार का रहने वाला गुलाब सिंह साहू अस्थाई होटल चला अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे, तभी उसके राजबीर नाम का पुलिस कर्मी आया और धमकी दे उसका होटल बंद करवा दिया.
होटल करवा दिया बन्द
जब गुलाब साहू ने राजबीर से होटल चलाने की गुहार लगाई तो राजबीर जो की सेक्टर 17/18 थाने के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का ड्राइवर है ने कहा की होटल चलाना है. तो 5 हज़ार महीना देना पड़ेगा. जिसके बाद गुलाब साहू राजबीर को 5 हज़ार महीना देने लगा और गुलाव साहू ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया की कुछ दिन बीते तो ईवीआर पर तैनात अनिल और अजय नाम के पुलिस कर्मी उसके पास आये और उसका होटल बन्द करवा दिया.
खुले दरबार में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो होटल चलाने वाले से 5 हज़ार रुपये हफ़्ता मांगने लगे और इसी अवैध वसूली से परेशान हो गुलाव साहू ने अपने इस अस्थाई होटल पर सीसीटीवी कैमरे लगा पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली को रिकॉर्ड करता रहा. जिसकी शिकायत गुलाब साहू ने 8 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर द्वारा लगाए जा रहे खुले दरबार में की. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने तुरंत प्रभाव से थाना प्रभारी, उसके ड्राइवर राजबीर, ईवीआर गाड़ी में तैनात अजय और अनिल को सस्पेंड कर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए है.
एफआईआर दर्ज करने के जारी किए थे आदेश
गौरतलब रहे साइबर सिटी में बीते 15 दिन में थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का यह दूसरा मामला सामने आया है, इससे पहले आईएमटी मानेसर में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज न करने को लेकर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने आईएमटी के थाना प्रभारी थाने के मुंशी क्लर्क और मामले के आईओ हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार से 4 करोड़ मिलने पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया, बताया इन रुपयों का क्या करेंगी?