Fashion

Gyandev Ahuja accused BJP leaders of conspiring Congress Mallikarjun Kharge Jaipur ann


Gyandev Ahuja On BJP: कांग्रेस के दलित नेता के जाने पर मंदिर को गंगाजल से धुलने के मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता रहे ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया. वहीं अब पार्टी से निकाले जाने के बाद ज्ञानदेव आहूजा ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दबाव पर बीजेपी ने मुझे पार्टी से निकाला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने मेरे मामले को बड़ा मुद्दा बनाया था. इसी दबाव में बीजेपी ने मुझे पार्टी से निकाला है. मेरे खिलाफ राजस्थान बीजेपी के बड़े नेताओं ने साजिश की है. इस साजिश में सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ ही कई अन्य नेता भी शामिल हैं.”

‘कभी माफी नहीं मांगूंगा’
उन्होंने आगे कहा, “मुझे भगवान राम के नाम की आवाज उठाने की सजा दी गई है. मैंने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले कांग्रेस नेताओं का विरोध किया था. भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वालों के साथ मैं कभी खड़ा नहीं हो सकता. हमेशा उनका विरोध करता रहूंगा. मैं माफी मांग लेता तो मुझे बीजेपी से बाहर न किया जाता. ना पहले माफी मांगी थी और ना ही आगे माफी मांगूंगा.”

‘दिल्ली के नेता मेरे साथ करेंगे इंसाफ’
ज्ञानदेव आहूजा ने ये भी कहा, “मैंने पहले भी यह सफाई दी थी कि दलित की वजह से मंदिर को गंगाजल से नहीं धुलवाया था. बल्कि मैं कांग्रेस नेता का प्रतीकात्मक तौर पर विरोध किया था. निष्कासन के बाद दो पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन साफ कर देना चाहता हूं कि बीजेपी ने मुझे भले ही निकाल दिया हो लेकिन मैं हमेशा उसके साथ जुड़ा रहूंगा. बीजेपी के साथ था, हूं और आगे भी रहूंगा. बीजेपी मुझे भले ही निकाल सकती है लेकिन मैं उसे नहीं छोड़ सकता. राजस्थान के नेताओं ने भले ही साजिश कर मुझे निकाल दिया हो, लेकिन दिल्ली के नेता मेरे साथ जरूर इंसाफ करेंगे.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *