Hajipur News 3 friends injured in firing in Bihar before Ram Navami procession ann | Hajipur Firing: जुलूस से पहले हाजीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 युवक घायल, SP बोले
Hajipur Firing: बिहार के हाजीपुर में रामनवमी के जुलूस में शामिल होने निकले तीनों दोस्तों को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. तीनों जख्मी दोस्त को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पूरा मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका राज नारायण कॉलेज के पास का है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
इलाके में दहशत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस्सोपुर के रहने वाला साहिल कुमार अपने दोस्त अभिषेक और छोटू के साथ रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए घर से निकला था. इस दौरान घात लगाए कुछ अपराधियों ने तीनों दोस्त को रोक पहले हवा में फायरिंग की और फिर तीनों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से तीनों दोस्त जख्मी हो गए. इसके बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर कई राउंड गोली फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने घायल तीनों दोस्तों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीनों दोस्तों का इलाज चल रहा है.
अपराधियों ने कई राउंड की फायरिंग- पीड़ित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंची और सभी जख्मी से मामले को लेकर पूछताछ की. उसके बाद जख्मी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, जख्मी साहिल कुमार ने बताया कि अपने घर से रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन इस दौरान रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. 6 राउंड फायरिंग हुई है. हवा में भी फायरिंग की गई है. उसने बताया कि उसे दो गोली लगी है.
दोस्तों के बीच हुआ था विवाद- एसपी
इस मामले पर को लेकर वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि चार-पांच दोस्तों में विवाद चल रहा था. गाली गलौज हुई है इस दौरान एक दोस्त ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी युवक भी पकड़ा गया है. जुलूस से संबंधित ऐसी कोई बात नहीं है.
ये भी पढे़ं: Nawada News: ट्रक किराए पर लेकर शातिर कर देता था गायब, नवादा से गिरफ्तार, जानिए जालसाजी की पूरी दास्तां