Sports

Happy Brother’s Day 2025: हर मुश्किल आसान कर देता है…इन प्यार भरे मैसेज, शायरी और Photos के साथ भैया को कहें ‘हैप्पी ब्रदर्स डे’


National Brother’s Day 2025: हर साल 24 मई के दिन नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2005 से हुई थी. गौरतलब है कि कोई भी मुश्किल आने पर सबसे पहले जिस शख्स का ख्याल दिमाग में आता है, वो हमारा भाई ही होता है. चाहे वो छोटी-सी परेशानी हो या जिंदगी का बड़ा फैसला, भाई हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है. हम भले ही भाई से खूब लड़-झगड़ लें लेकिन वो भाई ही है, जो हमारा जिंदगी भर का संरक्षक, सलाहकार और सबसे मजबूत सहारा होता है. ऐसे में ब्रदर्स डे एक खास मौका है, जब हम अपने प्यारे भाई के लिए अपने जज्बातों को शब्दों में बयां कर सकते हैं. ऐसे में आज के दिन आप अपने भाई को कुछ प्यार भरे मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. 

किस उम्र में, कहां और किससे छिदवाने चाहिए बच्चों के कान? डॉक्टर ने बताया Ear Piercing से पहले मां-बाप जरूर रखें इस बात का ख्याल

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा मैसेज, शायरी और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन संदेशों को अपने भाई को भेजकर बता सकते हैं कि उसकी मौजूदगी आपकी जिंदगी को कितना खास बनाती है.

इन प्यार भरे मै मैसेज के साथ भाई को कहें- हैप्पी ब्रदर्स डे

हर मुश्किल आसान कर देता है,
उदास चेहरे पर मुस्कान धर देता है,
जब भी उदास होती हूं हार कर कभी,
भाई मेरे हौसलों में नई जान भर देता है.

Happy Brother’s Day

Latest and Breaking News on NDTV

 

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है.

Happy Brother’s Day

Latest and Breaking News on NDTV  

कंधे पे तेरे जब सिर रखूं, 
सारी टेंशन दूर हो जाए, 
भाई तू है जो साथ मेरे, 
तो डर किस बात का आए?
ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं.

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

Happy Brother’s Day

Latest and Breaking News on NDTV  

लड़ते-झगड़ते बड़े हुए हैं, 
हर पल को साथ में जिए हैं, 
भाई तू है तो जिंदगी हसीन है, 
तेरे बिना तो खामोश सी जमीन है.

Happy Brother’s Day

मेरे भैया ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हों,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूं उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो.

Happy Brother’s Day

Latest and Breaking News on NDTV

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.

Happy Brother’s Day

माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं,
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं,
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है,
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं.

Happy Brother’s Day

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *