Hapur police arrested 2 members of interstate car robbery gang influenced by reel ANN
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो रील की सनक में लुटेरों का एक बड़ा गैंग बन गया. नई उम्र के युवाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए शौक-शौक में लूटपाट करने की ऐसी रील बनानी शुरू की, जो बाद में कमाई का जरिया बन गई. रील बनाने से मुनाफा हुआ हो या न हुआ हो, लेकिन लूट की वारदातों को अंजाम देने से मुनाफा होना शुरू हो गया.
ऐसे में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी इन युवाओं के गैंग ने ऐसा किया, जो इनके लिए न सिर्फ रील बनाने के शौक को आसानी से पूरा कर रहा था, बल्कि लूट की वारदात में भी सहायक साबित हो रहा था. पुलिस के मुताबिक युवाओं का यह गैंग ऑनलाइन ऐप से कारों की बुकिंग करता था और उसके बाद कार चालक से मारपीट कर कार को लूट लेता था. पुलिस ने इस गैंग के एक नाबालिग सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक अर्टिगा कार, नकदी, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं.
मामले में हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने क्या बोला?
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 21 अप्रैल को एक अर्टिगा कार की बुकिंग गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से की गई थी. समद नाम के युवक द्वारा इस कार को बुक किया गया था. कार में चार युवक सवार हुए और उन्होंने पिपलैंडा में कार चालक से मारपीट करते हुए कार को लूट लिया और चालक को छोड़कर कार लेकर विजयनगर की ओर भाग निकले. लेकिन कार रास्ते में कच्ची सड़क पर फंस गई, जिस पर चारों युवक मौके से कार को छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित कार चालक ने पूरे मामले की जानकारी थाना धौलाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश करनी शुरू कर दी.
एएसपी ने बताया कि पड़ताल के दौरान थाना धौलाना पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए गालंद नहर पुल के पास से एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. युवक ने अपना नाम समद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना विजयनगर, गाजियाबाद बताया. एएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रील बनाने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. उन्हें लूटे गए माल से जब मुनाफा होना शुरू हो गया, तो उन्होंने अपना गैंग बना लिया और दिल्ली से लेकर साहिबाबाद, गाजियाबाद, हापुड़ तक लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.
लुटेरों के पास से पुलिस को क्या मिला?
लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया. मोबाइल ऐप से ऑनलाइन कार व बाइकों की बुकिंग करते थे और रास्ते में ड्राइवर को बंधक बनाने के बाद वाहन लूटकर भाग जाते थे. साथ ही साथ अपने रील बनाने के शौक को भी पूरा करते थे. एएसपी ने बताया कि चार लड़कों का यह गैंग अंतर्राज्यीय स्तर पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. करीब 30 से 40 वारदात इनके द्वारा अंजाम दी गई है.
पुलिस की पकड़ से अभी दो लुटेरे फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पकड़े गए इन दो लुटेरों से पुलिस ने एक अर्टिगा कार, 2250 रूपये की नकदी, दो मोबाइल, तमंचे कारतूस, व अन्य सामान बरामद किया है. आपको बता दें कि इन युवाओं की दो रील भी सामने आई हैं. जिसमें एक रील में खून से लथपथ ड्राइवर को युवाओं का यह गैंग तमंचे-पिस्टल के बल पर बंधक बनाए हुआ है, जबकि दूसरी रील में गैंग के लुटेरे कार में अपनी सनक, टशन और भौकाल को दिखा रहे हैं.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- पहलगाम पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप, प्रोफेसर को नोटिस, पाक में भी वायरल था वीडियो