Fashion

Hardoi Building Wall Balcony Collapsed Three People Died And Four Injured Due To Heavy Rain ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश अब आफत बन चुकी है. बारिश से घर और दीवार गिरने से अलग-अलग स्थान पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा तीन बकरियों की भी मौत हुई है. वहीं छज्जा गिरने से चार लोग घायल हुए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी (Prashant Tiwari) ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 122 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ऐसे में हरदोई में बारिश से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. शहर के साथ-साथ कई हिस्सों में जलजमाव से न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं तीन लोगों और तीन बकरियों की जान भी चली गई है. बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम उमरौली निवासी शिव कुमार शास्त्री की दीवार गिर जाने के कारण उसके मलबे में दबकर मौत हो गई. इसके अलावा टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसरी में दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 40 साल की महिला आशा देवी की भी मौत हो गई.

दीवार गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत

दूसरी तरफ बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम अंटा मजरा महरी निवासी 80 साल के गजराज के ऊपर बारिश के कारण गांव निवासी जवाहर की दीवार गिर गई. इससे मलबे में दबकर बुजुर्ग किसान गजराज की मौत हो गई. वहीं शाहाबाद क्षेत्र के रामपुर हृदय गांव में एक दुकान का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से उसके नीचे बैठे गांव के रहने वाले शारदा बक्श 50 साल, सुकांति 12 साल और नन्ही 13 साल दुकान पर सामान लेने गए थे, जो घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

नुकसान का कराया गया आकलन

सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि जिले में 122 मिमी बारिश हुई है. तीन स्थानों पर जनहानि के साथ तीन मवेशियों की भी दबकर मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर राजस्व टीम भेज कर निरीक्षण और नुकसान का आकलन कराया गया है. इसके साथ ही जिन लोगों के घरों में मौत हुई है, ऐसे परिवारों को शासन के दौरान अनुमन्य सहायता राशि भी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में सड़कों को लेकर CM योगी सख्त, बोले- ‘हर रोड की पांच साल हो गारंटी, माफियाओं को ठेके से रखें दूर’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *