Fashion

Haryana Palwal Lance Naik Dinesh Kumar Sharma martyred in Jammu Kashmir after Pakistan Firing | आखिरी बातचीत को याद कर फफक-फफक कर रोईं शहीद दिनेश कुमार की पत्नी सीमा, कहा


Lance Naik Dinesh Kumar Sharma Martyred: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाक आर्मी बौखलाई है. पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. इसमें एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई.

जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 7 मई को हरियाणा के पलवल के बेटे लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हुए. उनकी शहादत की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया. परिवार वालों के साथ पड़ोसियों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

दिनेश कुमार के पिता को शहादत पर गर्व

उनकी शहादत पर पिता दया चंद को गर्व है.उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मेरा बेटा शहीद हुआ है. वो अच्छे विचार का था. उसका भाई भी फौज में है. दोनों ही चला जाए, देश के लिए कुर्बान हो जाऊंगा. मैं लोगों से कहूंगा कि फौज में बच्चों को लगाओ. मैं देश को नीचे नहीं देख सकता. मैं गर्व से कहता हूं.

पत्नी ने आखिरी बातचीत को किया याद

शहीद दिनेश कुमार की पत्नी सीमा ने कहा कि मेरी परसों रात में उनसे बात हुई, वो बोल रहे थे कि 12 बजे फोन करूंगा. उन्होंने कहा, ”मैंने सारी रात उनका इंतजार किया, उनका कोई फोन नहीं आया. मैं इंतजार करती रह गई.” इतना कहते ही वो फफक-फफक कर रोने लगीं. 

सेना ने दिनेश कुमार की शहादत को सलाम किया है. सेना ने एक्स पर लिखा, ”जनरल उपेंद्र द्विवेदी लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 07 मई 2025 को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी.”

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना उन निर्दोष नागरिकों के साथ एकजुटता में खड़ी है जो पुंछ सेक्टर में गोलाबारी के माध्यम से किए गए हमलों के शिकार हुए हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *