Heatwave Alerts in Uttar Pradesh Many Districts in Next 2 Days Agra Aligarh Mathura | UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी, कई जिलों में लू का अलर्ट, जानें
UP Weather Upadate: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बांदा में तो तापमान 45 डिग्री के पार तक चला गया. मौसम विभाग ने आज भी कहीं उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी की तो है तो कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारों का अलर्ट जारी है. बारिश के बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने का अनुमान नहीं है. आने वाले पाच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी संभाग के दक्षिण हिस्से आगरा, मथुरा, झांसी, चित्रकूट समेत कई जगहों पर हीट वेव चलेंगी. हालांकि पूर्वी हिस्से में गोरखपुर और देवरिया में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि सोमवार से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 19 मई से 21 मई तक प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है लेकिन, इससे तापमान में कमी नहीं आएगी.
कहीं लू तो कही बारिश का अलर्ट
यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद व आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. जबकि बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर और महाराज गंज में बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट दिया है. इस दौरान इन जिलों में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
वहीं शुक्रवार को भी प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिला. यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. जबकि हमीरपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा में भी भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. यहां का तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने वाला नहीं है, यानी गर्मी से फ़िलहाल राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही.
सिम कार्ड के जरिए साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने 6 लोगों को किया अरेस्ट