Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla meeting Raj Bhavan Sukhvinder Singh Sukhu said country united ann
Governor Shiv Pratap Shukla Meeting: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार (10 मई) को राजभवन शिमला में एक अंतरधार्मिक सौहार्द बैठक बुलाई. इस बैठक में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव एवं आपसी सहयोग की भावना को बल देने का आह्वान किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को पालने-पोसने का कार्य कर रहा है. पाकिस्तानी सेना खुद आतंकियों के अंतिम संस्कारों में शामिल होती है और उसके मंत्री खुलेआम चरमपंथ का समर्थन करते हैं. उन्होंने 22 अप्रैल की घटना को अत्यंत निंदनीय करार देते हुए कहा कि भारत ने आत्मरक्षा में आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने इस प्रतिक्रिया के बाद भी संयम नहीं दिखाया और सीमा पार नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर नियमों का उल्लंघन किया.
राजभवन में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वधर्म सद्भाव बैठक में हिस्सा लिया।
जब-जब देश की विविधतापूर्ण अखंडता पर संकट आया है, तब भारत के नागरिकों ने संप्रभुता की रक्षा हेतु कभी बलिदान देने से पीछे नहीं हटे।
भारत की धार्मिक विविधता और एकता की… pic.twitter.com/JGICi9dXsZ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 10, 2025
भ्रामक प्रचार से सतर्क रहने का किया आग्रह
राज्यपाल ने कहा कि यह समय राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करने का है और सभी धर्मों के लोगों को मिलकर देशविरोधी प्रोपेगेंडा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भ्रामक प्रचार से सतर्क रहने का आग्रह किया.
‘हिमाचल के जवानों के हिस्से में ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र आए हैं’
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब भी देश की संस्कृति और अस्तित्व पर खतरा मंडराया, हिमाचल के जवान बलिदान देने से पीछे नहीं हटे. देश की रक्षा करते हुए हिमाचल के जवानों के हिस्से में ही सबसे ज्यादा परमवीर चक्र आए हैं. भारत की विविध धार्मिक विरासत और एकता ही हमारी असली ताकत है. उन्होंने विपक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रहित में एकजुट रहने की अपील की.
सीएम ने दिशानिर्देशों का पालन करने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा मानवता के मूल्यों का पालन किया है और पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. उन्होंने आम नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.
इस बैठक में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और राष्ट्रीय एकता के समर्थन में एकजुटता दिखाई. हालांकि अब सीजफायर हो चुका है. बावजूद इसके सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: India Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर गोलीबारी, हिमाचल का जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया दुख