News

Holi 2025 Pakistani Hindus celebrated Holi in Krishna temple of Lahore festival celebrated with joy in India too


पाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. होली का समारोह गुरुवार (13 मार्च,2025) को ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) की ओर से आयोजित किया गया था, जो अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल करता है. कृष्ण मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था. मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल था.

इस मौके पर केक काटा गया और मेहमानों को पारंपरिक मिठाइयां बांटी गई और प्रसाद वितरण किया गया. महिलाओं ने विभिन्न गीतों, विशेषकर अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने ‘‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’’ की धुन पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया. ईटीपीबी के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ और होली समारोह का आयोजन किया गया.

भारत में शुक्रवार (14 मार्च,2025) को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. कई बड़े शहरों में सुबह के समय मेट्रो समेत सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहे. मेट्रो सेवाएं दोपहर के बाद शुरू हुईं. होली और रमजान के महीने में दूसरा जुमा (शुक्रवार की नमाज) इस बार एक साथ पड़े हैं. किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे.

दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि  पुलिस करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है. होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक ‘चौपाई का जुलूस’ भी निकाला गया. पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़के दंगों के बाद से संभल में तनाव जैसी स्थिति है. मस्जिद में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर जुमे की नमाज अदा की गई. मस्जिद के सदर जफर अली ने पहले दोनों समुदायों के सदस्यों से होली मनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा करने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें:

‘यूक्रेनी सैनिकों को बख्श दें’, डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की गुजारिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *