IGI Airport Police Arrested Travel Agent sending Abroad Illegally Delhi Fraud Case ANN
Delhi News: राजधानी दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट के आधार पर भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इन सिंडिकेट का पता लगाने और उन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पिछले 10 महीने से भी ज्यादा वक्त से फरार चल रहे एक एजेंट को गिरफ्तार करने में कमायाबी हासिल की है, जो लोगों को दूसरों के पासपोर्ट-वीजा पर विदेश भेजने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठता था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, मनदीप उर्फ शेरा उर्फ माना के रुप में हुई है. यह हरियाणा के पानीपत जिला का रहने वाला है.
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि बीते साल 21 मार्च को पानीपत के रहने वाले एक भारतीय हवाई यात्री रोहित को कजाकिस्तान से डिपोर्ट कर वापस इंडिया भेजा गया था. वहां के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने पासपोर्ट के दो पेज के फटे होने पर उसे कजाकिस्तान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी और वापस इंडिया भेज दिया. जहां उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर आईजीआई थाने की पुलिस को सौंप दिया गया था. उक्त हवाई यात्री ने बताया कि वह कजाकिस्तान के रास्ते अमेरिका जाना चाहता था, इसके लिए पानीपत के एक एजेंट मनदीप उर्फ शेरा ने उसे पासपोर्ट-वीजा अरेंज कर उसकी यात्रा की व्यवस्था की थी, जिसके लिए उसने उसे 35 लाख रुपये दिए थे.
कोर्ट ने एजेंट को कर दिया था भगोड़ा घोषित
यात्री के खुलासे पर इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और आरोपी एजेंट की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन हर बार वह बच निकलने में कामयाब हो रहा था. लगातार फरार रहने की वजह से बीते साल 9 अक्टूबर को कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. जिसके बाद एसीपी चंद्रशेखर की देखरेख में एसआई कमल और हेड कॉन्स्टेबल बंटी की टीम को इसकी पकड़ के लिए लगाया गया. टीम लगातार इसके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. आखिरकार सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे पानीपत से दबोच लिया.
पुलिस आगे की जांच में जुटी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने की चाह में वह अपने सहयोगियों के साथ मिल कर इस गोरखधंधे को अंजाम देने लगा है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके बैंक खातों की जांच कर अन्य मामलों के खुलासे और उसके सहयोगियों की तलाश में लग गयी है.
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: