News

IMD weather forecast dust storm heatwave in delhi ncr rajasthan rain UP bihar rajasthan


IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव से अभी राहत मिले की कोई संभावना नहीं है. वहीं 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इस वजह से 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर प्रश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

दिल्ली में धूल-भरी आंधी ओर हीटवेव

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. IMD की माने तो दिल्ली NCR में 20 अप्रैल तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली में 19 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी (30-40 किमी/घंटा) चल सकती है. हालांकि हवा की रफ्तार बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 20 अप्रैल को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. 

यूपी-बिहार में बारिश के आसार 

उत्तर प्रदेश में मौसम ने यू-टर्न लिया है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी के अनुसार यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित 10 जिलों में 18 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं, जबकि 19 और 20 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद है. असम और मेघालय में 21 अप्रैल से 22 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पूर्व रॉ चीफ ने अपनी किताब में फारुख अब्दुल्ला को लेकर क्या लिखा, जो खड़ा हो गया सियासी बवंडर?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *