Fashion

In Jharkhand Ranchi Court approves death penalty for man killed four people watching crime stories on OTT ANNA


Jharkhand News: झारखंड के रांची में हाई कोर्ट ने सोमवार को एक व्यक्ति की मौत की सजा बरकरार रखी, जिसने ओटीटी मंचों पर अपराध की कहानी देखने के बाद उसी के तरीके से अपनी पत्नी और बेटियों समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी.

जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने चार लोगों की हत्या को ‘भयानक और दुर्लभतम’ माना और एक अप्रैल, 2023 को जमशेदपुर की त्वरित अदालत के विशेष जज ने दोषी दीपक कुमार को सुनायी गयी मौत की सजा पर मुहर लगायी. जमशेदपुर निवासी कुमार की शादी वीणा देवी से हुई थी और उनकी दो नाबालिग बेटियां थीं.

हथौड़े से मारकर की थी हत्या

विशेष सरकारी वकील विनीत कुमार वशिष्ठ ने कहा कि कुमार दो ‘ओटीटी क्राइम थ्रिलर’ से प्रेरित था और उसने हथौड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक, ‘‘कुमार 12 अप्रैल, 2021 को अपनी पत्नी के पास उस वक्त गया, जब वह सो रही थी. उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह अपनी बेटियों के बेडरूम में गया, जिन्हें उसने हथौड़े से मारा और तकिये से उनका गला घोंट दिया.’’

बेटी की ट्यूटर का भी घोंट दिया था गला

अभियोजन पक्ष का कहना है कि तीनों हत्याओं के बाद, कुमार अपने व्यापारिक साझेदार रोशन से मिलने का इंतजार कर रहा था, जिसे उसने दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. वशिष्ठ के मुताबिक, कुमार ने व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण रोशन को मारने की भी योजना बनाई थी. लेकिन इस बीच, कुमार की छोटी बेटी की ट्यूटर उसे पढ़ाने घर आयी. इस ट्यूटर ने शवों को देखकर शोर मचाया और कुमार ने गला घोंटकर उसकी भी हत्या कर दी. अभियुक्त ने ट्यूटर का यौन उत्पीड़न भी किया.

यह भी पढ़ें –

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के फैन हुए CM हेमंत सोरेन, चौके-छक्के देख कह डाला कुछ ऐसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *