india become World 4th Largest Economy says niti aayog BVR Subrahmanyam pm modi japan america china germany
India Becomes 4th Largest Economy: जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार (24 मई, 2025) को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने ये जानकारी दी. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है.
बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम चार हजार डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए आगे कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है. भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे.”
नीति आयोग के सीईओ ने किया बड़ा दावा
नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि हम अपनी योजना पर कायम हैं और अलग सब कुछ सही रहता है तो अलगे ढाई-तीन सालों में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जब US Tariff के चलते दुनियाभर में हलचल है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत की ग्रोथ को नहीं रोक सके हैं.
बीवीआर सुब्रमण्यम ने टैरिफ और Apple iPhone पर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति के Apple iPhone पर टैरिफ लगाने से जुड़े एक सवाल पर सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का निर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या किसी और जगह पर. आगे टैरिफ क्या होगा, यह अभी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम निर्माण के लिए सस्ती जगह जरूर होंगे.”
ये भी पढ़ें-