News

INDIA bloc to vote against waqf amendment bill in lok sabha congress TMC RJD reaction | वक्फ बिल के खिलाफ INDIA गठबंधन ने कसी कमर! कांग्रेस बोली


Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच केंद्र सरकार की स्थिति मजबूत होती जा रही है. इस बीच इंडिया गठबंधन एकजुटता दिखाते हुए संसद में में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त बैठक की. विपक्षी पार्टियां वक्फ बिल को मुस्लिम विरोधी बता रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ विरोध करना है.

विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आप के संजय सिंह शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में डीएमके नेता टीआर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, आरजेडी के मनोज कुमार झा, सीपीएम के जॉन ब्रिटास, सीपीआई के संदोष कुमार पी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे.

सब मिलकर करेंगे विरोध- कांग्रेस

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ संशोधन विधेयक और INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “प्रस्तावना के चरण में ही इंडिया गठबंधन और सभी समान विचारधारा वाले दलों का इस पर स्पष्ट रुख था. यह असंवैधानिक बिल है. हम इस विधेयक का विरोध करने जा रहे हैं. यह इंडिया गठबंधन दलों की ओर से सर्वसम्मति से तय किया गया है. हम अन्य समान विचारधारा वाले दलों से भी इस विधेयक के खिलाफ मतदान करने का अनुरोध करते हैं.”

एकजुट होकर करेंगे बहस- सपा

बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “ये (वक्फ बिल) किस प्रकार गैर संवैधानिक है, किस प्रकार से एक-एक करके अल्पसंख्यकों को अलग कर हमला करने की रणनीति बन रही है इन सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा होगी. इनके (केंद्र सरकार) 90 फीसदी विधेयकों में संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती है. हमने कृषि कानूनों के समय में कहा था कि इसे मत पास करिए, वापस लेना पड़ ना.” सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “हम कल एकजुट होकर बहस में हिस्सा लेंगे और विपक्ष की तरफ से जो संशोधन आएंगे, उनका समर्थन करेंगे…वोटिंग करवाएंगे.”

बीजेपी चर्चा नहीं करना चाहती- टीएमसी

इंडिया गठबंधन की बैठक पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हम चर्चा में हिस्सा लेंगे. जैसे हम उनकी बात सुनेंगे, वैसे ही हम अपनी बात सामने रखेंगे. हम संविधान के अनुसार काम करने वालों के साथ खड़े रहेंगे. INDIA गठबंधन ने अच्छी चर्चा की. हम साथ मिलकर बहस करेंगे.” टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “हम चर्चा करेंगे…हम चर्चा चाहते हैं, लेकिन बीजेपी चर्चा नहीं करना चाहती है. हम वोटिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें : ‘संसद में 2 अप्रैल को मौजूद रहें सभी MP’, वक्फ बिल को लेकर BJP ने जारी किया व्हिप; कांग्रेस ने बुलाई विपक्ष की बैठक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *