News

India out of top 10 strongest country GDP us on number one Pakistan ranking


India GDP Ranking: भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट शामिल रहा है, लेकिन वह अब टॉप 10 से बाहर हो गया है. इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी हुई है. यह पहली बार है जब भारत टॉप 10 से बाहर हुआ है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका, चीन और रूस टॉप पांच में शामिल हैं. भारत की रैंकिंग घट गई है.

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया के सबसे ज्यादा शक्तिशाली देशों की रैंकिंग में फिलहाल 12वें पायदान पर है. वह आबादी के मामले में दुनिया में टॉप पर है. देश की आबादी 1.43 बिलियन है. वहीं जीडीपी 3.55 ट्रिलियन डॉलर है. भारत विश्व में राजनीतिक रूप से काफी मजबूत है. अमेरिका लिस्ट में पहले पायदान पर है. उसकी जीडीपी 27.4 ट्रिलियन डॉलर है. अगर अमेरिका की आबादी की बात करें तो वह 333 मिलियन है. 

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है चीन

चीन दुनिया के सबसे ज्यादा शक्तिशाली देशों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. चीन की आबादी 1.41 बिलियन है. वहीं उसकी जीडीपी 17.8 ट्रिलियन डॉलर है. रूस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. रूस की जीडीपी 2.02 ट्रिलियन डॉलर है. उसकी आबादी 144 मिलियन है. यूनाइटेड किंगडम (यूके) लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उसकी जीडीपी 3.34 ट्रिलियन है. उसकी आबादी 68.4 मिलियन है.

फ्रांस और जर्मनी टॉप 10 में मौजूद

जर्मनी सबसे ज्यादा शक्तिशाली देशों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. उसकी जीडीपी 4.46 ट्रिलियन है और आबादी 84.5 मिलियन है. दक्षिण कोरिया छठे पायदान पर है. उसकी जीडीपी 1.71 ट्रिलियन है और आबादी 51.7 मिलियन है. फ्रांस की बात करें तो उसकी जीडीपी 3.03 ट्रिलियन है. फ्रांस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. जापान 4.21 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ आठवें नंबर पर है. वहीं सउदी अरब नौवें नंबर पर है. उसकी जीडीपी 1.07 ट्रिलियन डॉलर है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह टॉप 30 में भी नहीं है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *