India Pakistan Attack emergency offices remain open in Himachal for 24 hours ANN
Himachal Pradesh: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए हिमाचल में पंजाब और जम्मू कश्मीर के साथ लगती सीमाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ताजा हालातों के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सचिवालय में आपात बैठक बुलाई. बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधीशों को अधीक्षकों को हर स्थिति से निबटने के दिशानिर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीती रात हमारे पड़ोसी राज्यों पंजाब और जम्मू कश्मीर में की गई हरकत के बाद वहां हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन पंजाब में सायरन बजने की स्थिति में अपनी सीमाओं में भी बिजली बंद करने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हिमाचल की बसों को भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रखने के आदेश दिए गए हैं.
प्रदेश में फिलहाल किसी भी विभाग की छुट्टियों को रद्द नहीं किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय सहित आपातकाल कार्यालयों जैसे मुख्य सचिव कार्यालय, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन को 24 घंटे खुले रखने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पढ़ रहे छात्र सुरक्षित हैं यदि वह हिमाचल लौटना चाहे तो आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में खतरे जैसी कोई बात नहीं है. ऐतिहातन लोग सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें: जनता को एक और झटका, हिमाचल में बस किराए में ‘भारी’ वृद्धि, जानें टिकटों की नई कीमतें