News

India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान का मिसाइल अटैक नाकाम, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराई



<p style="text-align: justify;">ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है. 7 मई से लेकर अब तक पाकिस्तान ने लगातार भारत पर ड्रोन हमला किया है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से किए गए इन ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने शुक्ववार की रात श्रीनगर हवाई अड्डे सहित देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात भारत के कई शहरों को निशाना बनाया. इस बार उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक को निशाना बनाया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने कहा कि इस्लामाबाद ने गुरुवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के अपने असफल प्रयास में लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर तुर्किए के 300 से 400 ड्रोन दागे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">श्रीनगर में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस समेत कई प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमलों को शुक्रवार देर रात नाकाम कर दिया गया जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में धमाकों की आवाज़ सुनी गई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कई सीमावर्ती जिलों के स्थानीय लोगों के लिए अंधेरे और भय की लगातार दूसरी रात थी, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से हवाई खतरों को देखते ही सायरन बजने लगे, जिनका सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से मुकाबला किया.</p>
<p style="text-align: justify;">श्रीनगर और जम्मू से लेकर पंजाब के कई जिलों और राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर तक, सीमावर्ती क्षेत्रों का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया और सार्वजनिक उद्घोषणाएं की गईं, जिनमें लोगों से एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिये कहा गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी भारी सीमा पार से गोलाबारी जारी है. वहीं, भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की है पाकिस्तान के चार एयरबेस को अपना निशाना बनाया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *