India Pakistan Ceasefire Cabinet Minister Sanjay Nishad Said | संजय निषाद बोले
Sanjay Nishad on India Pakistan Ceasefire: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष और हाल के संघर्ष विराम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करना चाहिए. निषाद ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी भारतीय हैं, लेकिन “दुर्भाग्य से वे गलती से पाकिस्तान में रह रहे हैं.”
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारत और पाकिस्तान के विकास की तुलना करते हुए कहा कि भारत ने जहां प्रगति के नए आयाम छुए हैं, वहीं पाकिस्तान की स्थिति बदहाल है. उन्होंने कहा, “भारत के विकास और पाकिस्तान के हालात की तुलना करें तो फर्क साफ दिखता है.” कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, “मोदी है तो मुमकिन है, यह नया भारत है, मजबूत भारत है, मोदी द्वारा निर्मित भारत है, यह बुद्ध की भूमि है, जहां हम युद्ध नहीं चाहते. लेकिन जो अशुद्ध होंगे उन्हें शुद्ध भी करना मोदी जानते हैं.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीजफायर का किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि वे भारत और पाकिस्तान को इस लड़ाई को खत्म करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति और विकास के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है.
ऑपरेशन सिंदर में के बाद से भारत-पाकिस्तान में बढ़ा था तनाव
यहां बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से भारत पाकिस्तान में तनाव बना हुआ था. जब भारत ने पहलगाम घटना के जवाब में 6/7 मई की रात POK और पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की तो ये तनाव और बढ़ गया. भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया था कि उसने ऑपरेशन सिंदर में सैन्य ठिकाने और न ही किसी नागरिक ठिकाने पर हमला किया है, बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना ने सीमा से सटे इलाकों में कायराना हरकत और जमकर गोलीबारी और ड्रोन अटैक किए. आज शुक्रवार (10 मई) की शाम भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति बन गई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की और अब 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी मीटिंग करेंगे.