News

India Pakistan Ceasefire Commodore Raghu R Nair stated We are fully prepared to start any kind of Operation Sindoor


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव कम करने के लिए शनिवार (10 मई, 2025) को सीजफायर का ऐलान किया गया था, लेकिन 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने युद्धविराम कर कई जगह भारी गोलाबारी की. विदेश मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया कि भारतीय सेना युद्ध विराम का पालन करेगी, लेकिन भारत परिचालन संबंधी तैयारियों के मामले में पूरी तरह तैयार है.

कमोडोर रघु आर नायर ने कहा कि हम आज बनी सहमति का पालन करेंगे, जो भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच है. हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमेशा सतर्क हैं. मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

‘किसी भी तरह के ऑपरेशन को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार’ 
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मजबूती से सामना किया गया है और भविष्य में हर बार जब भी स्थिति बिगड़ेगी तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा. हम राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी भी तरह के ऑपरेशन को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के संकेतों के मुताबिक अभी कई रणनीतिक और मानवीय मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है. अभी तक द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करने वाले व्यापक तनावों का समाधान नहीं हुआ है.

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमले किए जाने के बाद ही दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया. भारत की तरफ से ये जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले को लेकर की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें:

Opration Sindoor: लश्कर का टॉप कमांडर अबु जिंदाल, मसूद अजहर का साला मोहम्मद जमील… भारत की एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *