India Pakistan Ceasefire Impact on Indus Water Treaty Shimla Agreement PM Modi Donald Trump
India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर हो चुका है. जीत भारत की हुई है, जिसने पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर इस सीज फायर के लिए अपनी मंजूरी दी है, लेकिन पाकिस्तान इसे अपनी जीत बता रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यौम-ए-तशक्कुर का जश्न मना रहे हैं.
यहां सवाल है कि जब सीज फायर हो गया है तो भारत ने पिछले दिनों जो सबसे बड़ा फैसला किया था सिंधु जल समझौते को रोकने का और इसके जवाब में पाकिस्तान ने जो शिमला समझौता रद्द किया था, उसका भविष्य अब क्या है. चलिए आज बात करते हैं विस्तार से कि इस सीज फायर के बाद दोनों देशों के बीच रद्द हुए समझौतों का अब क्या होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद पूरी दुनिया को पता चला कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब सीज फायर हो गया है. इसके तुरंत बाद भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने और उन्होंने ट्वीट किया कि भारत ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अख़्तियार किया है और भविष्य में भी भारत का रुख़ यही रहने वाला है.
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान सीज फायर पर राजी हो गए हैं. हालांकि सीज फायर होने के क़रीब तीन घंटे के अंदर ही वो टूट भी गया. पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन दागे और भारत ने फिर से जवाबी कार्रवाई में उन सबको मार गिराया. अब दोनों तरफ से जंग बंद है, लेकिन सवाल है कि जब सीजफायर हो गया है तो क्या भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिर से सुधर जाएंगे. क्या भारत ने जिस सिंधु जल समझौते को रद्द किया था, वो फिर से बहाल होगा. क्या पाकिस्तान ने जिस शिमला समझौता को रद्द कर दिया था, उसे वो फिर से लागू करेगा.
इसका जवाब है नहीं. क्योंकि सीजफायर की डिमांड पाकिस्तान ने की थी तो भारत ने उस सीजफायर को बिना किसी शर्त के स्वीकार किया है. यानी अब भी भारत सिंधु जल समझौते के निरस्त होने पर कायम है और अभी तो इस समझौते को लागू हुए चंद घंटे बीते हैं. अभी भारत इंतजार कर रहा है कि क्या सच में पाकिस्तान इस सीज फायर को मानेगा, क्योंकि पाकिस्तान में सेना और राजनीति दोनों बिल्कुल अलग-अलग हैं. कोई किसी की बात मानने को राजी नहीं होता है.
ऐसे में अभी वेट एंड वॉच वाली स्थिति है. फ़िलहाल के लिए न तो सिंधु जल समझौते पर कोई बात हो रही है, न बाघा-अटारी बॉर्डर पर और न ही पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने पर. और तो और अब भी सेना पीछे हटने वाली नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है.
कुल मिलाकर अभी पाकिस्तान के हमले रुके हैं और भारत की जवाबी कार्रवाई. ये कब तक रुका रहता है, तय पाकिस्तान को करना है. अगर पाकिस्तान ने शांति बहाल की तो भारत उसके लिए भी तैयार है और अगर पाकिस्तान ने फिर से सीज फायर तोड़ा तो भारत जवाबी कार्रवाई के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.