News

India Pakistan Ceasefire news congress leader Kapil Sibal demands all party meeting to give information pm modi operation sindoor


Kapil Sibal on India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सीनियर वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है और अभी की स्थिति के हिसाब से जल्द संसद का सत्र बुलाना चाहिए. कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि पीएम मोदी पहलगाम क्यों नहीं गए, इस पर भी सवाल उठता है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए और पीएम को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.

कपिल सिब्बल ने सीजफायर पर उठाए सवाल

राज्यसभा सांसद ने कहा, “भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया. पूरा देश सेना के साथ है और हम उन्हें सलाम करते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि यह सीजफायर कैसे हुआ?”

उन्होंने आगे कहा, “अब जब सीजफायर हो गया है तो सरकार को जल्द से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. देश में जो माहौल है, उसमें संसद का सत्र बुलाया जाना जरूरी है.” कपिल सिब्बल ने सवाल किया, “प्रधानमंत्री पहलगाम क्यों नहीं गए? इस पर भी सवाल उठते हैं. जब देश सवाल पूछ रहा है तो जवाब देने वाला कोई क्यों नहीं है? अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप हर दिन सवालों का जवाब देते हैं, लेकिन हमारे यहां कोई जवाब क्यों नहीं देता?”

कपिल सिब्बल ने सरकार से की ये अपील

पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौते के लेकर भारत से अमेरिका की बातचीत पर कपिल सिब्बल ने कहा, “अमेरिका से क्या बातचीत हुई, क्या नहीं हुई, यह हमें नहीं बताया गया. आगे दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) कहां मिलेंगे? भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और कोई युद्ध नहीं चाहता.” उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार को सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए और प्रधानमंत्री को आगे आकर देश को जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

सीजफायर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच क्या हुई थी बात? पढ़ें विदेश सचिव विक्रम मिसरी का पूरा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *