India Pakistan News High Alert in Chandigarh Panchkula High Court school college Closed
Punjab High Alert Latest News: पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर हमले की कोशिश जारी है. 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल पाकिस्तानी सेना ने दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया.
इस बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन से हवाई हमले की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. चंडीगढ़ प्रशासन ने आम लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी है. चंडीगढ़ डीसी की ओर से सभी लोगों को घर के अंदर रहने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे बालकनी से दूर रहें.
चंडीगढ़ में हमले की आशंकाओं वाले सायरन भी गूंज रहे हैं. चंडीगढ़ के अलावा, मोहाली में भी लोगों को अलर्ट किया गया है.
सभी स्कूल और कॉलेज अगले 3 दिन तक बंद
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.
गुरुवार की रात को पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट की सूचना मिली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के कुछ सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं.
पंजाब पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने उसे करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए.
गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा ने उनके भेजे गए ड्रोन को भी गिरा दिया. भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम को भी गिरा दिया.
भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए पाकिस्तान की सीमा से सटे प्रदेश हाई अलर्ट पर हैं. राजस्थान के सीएम ने सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए हैं.
आईसीएआई की परीक्षाएं स्थगित
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया – आईसीएआई ने एक्स पर विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पीक्यूसी परीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा) मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं.
पंजाब सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार
भारत पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और एयर स्ट्राइक को लेकर जारी तनाव के बीच पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. पंजाब सरकार की ओर से कहा गया है कि हर हालात से निपटने के लिए सभी एजेंसियां तैयारी में जुटी हैं.
शुक्रवार को पंजाब सरकार के मंत्री बॉर्डर के जिलों का दौरा करेंगे और इमरजेंसी सर्विसेज की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे. मंत्री अस्पताल और फायर स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे. राशन की उपलब्धता और इमरजेंसी सर्विस का भी जायजा लेंगे.
कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद 10 मंत्री बॉर्डर क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे. मंत्री गुरदासपुर भी जाएंगे. मंत्री लालचंद कटारूचक और डॉ. रवजोत सिंह अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत तरनतारन और मंत्री ललजीत भुल्लर और ईटीओ हरभजन सिंह. फिरोजपुर में मंत्री गुरमीत सिंह खुडियन के साथ हरदीप मुंडियान होंगे. फाजिल्का की व्यवस्था मंत्री डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध देखेंगे.