Fashion

India Pakistan News RLP chief Hanuman Beniwal said India PoK must be captured Jaisalmer Rajasthan


Hanuman Beniwal On India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये सही मौका है भारत को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर तुरंत कब्जा कर लेना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सेना का साथ देने के लिए बॉर्डर पर जाने को भी तैयार हैं.

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा, “मैं सेना के साथ लड़ना चला जाऊंगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम सौ फीसदी सीमा पर सेना के साथ लड़ने चले जाएंगे. हर देश का नागरिक वहां सेना का साथ देना चाहता है. हमारे साथ जुड़े युवाओं को पीओके की तरफ रवाना कर देंगे.”

जैसलमेर में मिली बम जैसी वस्तु
उधर, राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट इलाके में शुक्रवार (9 मई) की सुबह बम जैसी वस्तु मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस के अनुसार, यह वस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास पड़ी दिखी.

कोतवाली के थानाधिकारी प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है और सेना के विशेषज्ञ इसे निष्क्रिय करने के लिए किशनघाट जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह बम जैसी वस्तु किस स्थिति में है, यह जिंदा है या नष्ट हो गई है.”

इलाके की हुई घेराबंदी
स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने वस्तु को देखा और तुरंत किशनघाट के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम को सूचित किया, जिन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.

जानकारों के अनुसार, यह वस्तु गुरुवार (8 मई) रात करीब 10.30 बजे जैसलमेर की ओर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही थी. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. अधिकारियों ने निवासियों से शांत रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *