India Pakistan News Stand up comedian munawar faruqui reaction on operation sindoor Pahalgam terror Attack Indian Army
Munawar Faruqui On India Pakistan Conflict: पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को भी लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत के 26 जगहों पर ड्रोन के जरिए हमले की नापाक कोशिशों को अंजाम दिया गया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण जगहों पर किए गए हमलों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया. वहीं पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए ड्रोन हमले में घायल हो गए. इन हमलों का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस पर लगातार बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है सरहद पर. इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक-दूसरे का साथ देना जरूरी है. आपस में लड़ना या किसी को ब्लेम करना फिजूल है”
मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा, “हर वो सोल्जर के लिए दुआ करो और वो मां के लिए, जिसने इतना बड़ा दिल करके उन्हें सरहद पर भेजा है. इसके बाद उन्होंने अपनी स्टोरी में भारतीय झंडे का इमोजी लगाया, फिर प्रार्थना वाले इमोजी के साथ लिखा ‘इंडियन आर्मी, हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा.’
इंसानियत के दुश्मनों को ये जवाब देना जरूरी था- मुनव्वर फारूकी
इससे पहले भी मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म ‘एक्स’ पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिखा था, “बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ, वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था. इंसानियत के दुश्मनों को ये जवाब देना जरूरी था.”
Be-hadd zaruri jawab aur Insaaf
woh auraton ke liye jinka sindoor
mitaya gaya tha!!Most needed answer to
Enemies of humanity
🫡Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor
— munawar faruqui (@munawar0018) May 7, 2025
खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना- मुनव्वर फारूकी
वहीं पहलगाम हमले के बाद मुनव्वर फारूकी ने ‘X’ पर पोस्ट में लिखा था, “खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना, फिर खून किसी बेकसूर, का तो दूर की बात है. इंसाफ रह जाएगा पीछे, आगे होगी फिर से सियासत, मेरी जमीन पर मातम, तोह यहां रोज की बात है.”