india pakistan Tension All programs of Jan suraaj Party postponed For five days manoj bharti
Jan Suraaj Party: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जनसुराज पार्टी के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. रविवार 11 मई से शुरू होने वाले पार्टी के ‘बदलाव का हस्ताक्षर’ अभियान को भी स्थगित कर दिया गया है. ये एक राज्यव्यापी कार्यक्रम था. इसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने दी.
भारत-पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले मनोज भारती?
मनोज भारती ने कहा कि “जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव बढ़ता गया है. पहलगाम हत्याकांड के बाद तो उसमें कुछ ज्यादा ही तेजी आई है. सुबह से कुछ ऐसी खबरें आई है और पूरी आशंका है कि युद्ध का की रफ्तार अब आगे आने वाले समय में तेज होने वाली है.”
उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर बिहार के लगभग हर गांव से कोई ना कोई हमारे युवा हमारी सेना में है. एक तरफ हमारे युवा विभिन्न जगह से युद्ध में शामिल हो रहे हैं. ऐसे मौके पर अगर हम जैसी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यक्रम को जारी रखें, इसका औचित्य समझ में नहीं आता है. यही सोचकर हम लोगों ने यह डिसाइड किया है कि अपनी बड़ी राजनीतिक कार्यक्रमों को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए.
पांच दिनों के लिए सभी कार्यक्रम को स्थगित
मनोज भारती ने बताया कि अगले पांच दिनों के लिए सभी कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. 15 मई को हम फिर निर्णय लेंगे की आगे क्या करना है. युद्ध जैसे हालात अगर बन रहे हैं तो कार्यक्रम स्थगित ही रहेगा. मनोज भारती ने कहा कि जो बदलाव का हस्ताक्षर अभियान रविवार से कल्याण बीघा से शुरू होने वाला था, उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ‘संयम की भी एक सीमा होती है’, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भारतीय सेना को लेकर कही बड़ी बात