Fashion

India Pakistan tension Taj Mahal security on high alert


Taj Mahal Security on High Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए और भारत की ओर से पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद सफेद इमारत ताजमहल की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. ताजमहल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और विशेष संघन चेकिंग अभियान चल रहा है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे वॉच टावर लगातार निगरानी कर रहे हैं, फील्ड यूनिट एक्टिव है, बुलेट प्रूफ यूनिट को एक्टिव किया गया है इसके साथ ही हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है और होटल में चेकिंग की जा रही है. पुलिस की लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध की जानकारी तत्काल पुलिस को दे. 

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विश्वदाई इमारत ताजमहल की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है. ताजमहल पर रोजाना देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, क्योंकि ज्यादातर पर्यटकों की हसरत ताजमहल दीदार की रहती है. पर्यटक आगरा आकर ताजमहल का दीदार करते हैं. अभी की स्थिति को देखते हुए ताजमहल की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता किया गया है. 

ताजमहल के येलो जॉन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ताजमहल के चेकिंग बैरियर से लेकर ताजमहल के अंदर परिसर तक पुलिस और सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं . ताजमहल बैरियर पर चेकिंग हो रही है, लोगों से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ताजमहल परिसर में प्रवेश करने के लिए मुख्य द्वार से भी सुरक्षा बल द्वारा संघन चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है. ताजमहल की सुरक्षा में 9 चेकिंग बैरियर, 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे, 6 वॉच टॉवर तैनात हैं.

ताजमहल के आसपास होटल में भी ताज सुरक्षा पुलिस, पर्यटन पुलिस, थाना ताजगंज पुलिस पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही LIU आने जाने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है. ताजमहल येलो जॉन अलर्ट पर है और सुरक्षा तैनात की गई है. कड़ी निगरानी के बीच पर्यटक ताजमहल का दीदार कर रहे हैं. ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है, ताजमहल के येलो जॉन को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताजमहल की सुरक्षा में तैनात फील्ड यूनिट, वॉच टॉवर, बुलेट प्रूफ मोर्चे चेकिंग बैरियर और ताजमहल परिसर के अंदर भी निगरानी की जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *