India Pakistan tensions Rajnath Singh met Army Chief General Upendra Dwivedi Air Chief Marshal AP Singh and CDS General Anil Chauhan
Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 8-9 मई की रात भारतीय सेना ने PAK की तरफ से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को ना सिर्फ नाकाम किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई कर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (9 मई, 2025) को सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक की. इसके जरिए भारत ने देश और दुनिया को बड़ा संदेश दिया है. बैठक की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की हल्की सी मुस्कान देश और दुनिया को ये बताने के लिए काफी है कि भारत संयमित रहते हुए भी दुश्मन को सबक सिखा सकता है.
थल सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को दी वर्तमान हालात की जानकारी
इस बैठक में थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान शामिल रहे. रक्षा मंत्री के साथ ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली. इस दौरान थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी दी. वायु सेना चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाइयों का विवरण दिया.
फोटो में झलक रहा भारत का आत्मविश्वास
भारतीय सेना ने वायु रक्षा इकाइयों के साथ मिलकर उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट में बड़े पैमाने पर ड्रोन रोधी अभियान चलाया. इस पूरे अभियान में एल-70 तोपें, जेडयू-23 मिमी, शिल्का और अन्य ड्रोन रोधी प्रणालियों का उपयोग हुआ.
राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों की तस्वीर में संकट के समय भी आत्मविश्वास झलक दिख रहा है. ये फोटो ये बताने के लिए काफी है कि भारत न केवल अपनी जनता को भरोसा देता है, बल्कि दुनिया को स्पष्ट कर देता है कि भारत शांतिप्रिय होकर भी सशक्त है.
ये भी पढ़ें:
पटरी पर हथियार और निशाने पर देश! AK-47 की सौदेबाजी से हिला बिहार, NIA की जांच में बड़ा खुलासा