News

India to Cambodia started First direct flight service from Cambodia Angkor Airlines will fly 4 days a week


Cambodia Angkor Air: कम्बोडिया के उप प्रधानमंत्री नेथ सवोउन और देश में भारतीय राजदूत देवयानी खोबरागड़े ने रविवार को नोम पेन्ह और नई दिल्ली के बीच पहली सीधी उड़ान का शुभारंभ किया. इस दौरान दोनों राजधानियों के बीच उड़ान कंबोडिया की राष्ट्रीय एयरलाइन कंबोडिया अंगकोर एयर द्वारा हफ्तें में चार बार संचालित की जाएगी. यह दोनों देशों के बीच पहली सीधी विमानन सेवा बताई जा रही है.

दरअसल, कंबोडिया अंगकोर एयर की उड़ान के उद्घाटन समारोह में भारतीय समुदाय के कई सदस्य भी शामिल हुए, जो न केवल पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाता है, बल्कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को भी मजबूत करता है. नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास ने भारत की “एक्ट ईस्ट” नीति का हवाला देते हुए इस घटनाक्रम को “ऐतिहासिक क्षण” बताया है.

कम्बोडियाई मरीजों को भारत में मिलेगी बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा

कंबोडिया की राष्ट्रीय एयरलाइन अंगकोर एयर ने जारी किए एक बयान में कहा कि इस नए कनेक्शन से यूनेस्को की लिस्ट में विश्व धरोहर स्थल अंगकोर पुरातत्व पार्क तक भारतीय पर्यटकों की पहुंच और अधिक हो जाएगी. इसके अलावा कम्बोडियाई मरीजों को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए बेहतर पहुंच भी मिलेगी. इसके साथ ही कहा गया कि दोनों देशों के समृद्ध इतिहास और आपसी हितों को देखते हुए, कंबोडिया अंगकोर एयर इस नई सेवा की क्षमता और पॉजिटिव प्रभाव के प्रति आशावादी है.

बता दें कि,कंबोडिया में अंगकोर वाट और प्रीह विहिर मंदिरों के जीर्णोद्धार में भारत की भागीदारी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर बार-बार प्रकाश डाला है.

कंबोडिया में भारतीय पर्यटकों की संख्या बड़ी

वहीं, कंपनी का कहना है कि कंबोडिया अंगकोर एयर की सीधी उड़ानों की ऐतिहासिक शुरुआत दोनों देशों के बीच आर्थिक, सास्कृतिक और पर्यटक आदान-प्रदान को बढ़ाने की दिशा में गहरा कदम हैं. हालांकि, साल 2022 में भारत से कंबोडिया जाने वाले यात्रियों की संख्या 1,7389 थी. जोकि अब बढ़कर साल 2023 में 39599 हो गई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: IMD ने दी खुशखबरी, इन राज्यों में पहले आएगा मानसून, दिल्ली-UP में हीटवेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *