News

Indian Army Hits Pakistani Drone At LoC By Indigenous Anti Drone System In Jammu


Indian Army Hits Pakistani Drone: भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस बार देसी अंदाज में सबक सिखाया है. भारतीय सेना ने जम्मू के इलाके में एलओसी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को ध्वस्त कर दिया. इस काम को करने के लिए सेना ने देश में ही विकसित और डिजायन किए गए इंटीग्रेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान का ये ड्रोन चीन से लिया गया था और जम्मू क्षेत्र के पीर पंजाल रेंज के साउथ में स्थित 16 कोर में तैनात आर्मी एयर डिफेंस यूनिट ने इसे मार गिराया. ये घटना तब घटी जब दुश्मन देश के ड्रोन को एलओसी पर भारतीय इलाके में उड़ता देखा गया.

दुश्मन देश के ड्रोन को मार गिराने में इस्तेमाल किया गया देसी सिस्टम

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन को स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ‘एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम’ का इस्तेमाल करके मार गिराया गया. ये सिस्टम अलग-अलग रेंज और परिदृश्यों में दुश्मन के ड्रोन को जाम करने, धोखा देने और मार गिराने में सक्षम है. 

इन खासियतों से लैस है ये सिस्टम

उन्होंने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित इस सिस्टम को भारत की सीमाओं पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि यह 2 किलोवाट की लेजर बीम से भी लैस है जो 800 से 1,000 मीटर की प्रभावी दूरी से दुश्मन के ड्रोन को मार गिरा सकता है. इस सिस्टम का इस्तेमाल भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की ओर से एंटी-ड्रोन ऑपरेशन्स के लिए किया जाता है.

इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. हालांकि बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से भारत में एंट्री करने से पहले ही इसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के सेना के बीच बैठक के बाद व्हाइट नाइट कोर के कमांडर ने किया ये काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *