Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छठ पर्व पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें रूट
<p style="text-align: justify;"><strong>समस्तीपुर:</strong> भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते सहरसा से अम्बाला कैंट और रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते रक्सौल से आनंद विहार के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्‍य रेल की ओर से सहरसा से अम्बाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गाड़ी सं. 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल </strong></p>
<p style="text-align: justify;">गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी, बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गाड़ी सं. 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क वीरेंद्र कुमार ने दी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/punjab-agniveer-amritpal-singh-pappu-yadav-raised-questions-on-not-getting-martyr-status-bihar-news-2514852">Pappu Yadav News: ‘अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं, सिर्फ वोट के लिए सेना की शहादत का इस्तेमाल करेंगे,’ पप्पू यादव का केंद्र पर हमला</a></strong></p>
Source link