News

Indigo Flight Turbulence IAF ensured safe landing after Pakistan refused Know Why Indian Airforce Angry With Pilot ANN


Indigo Flight Turbulence Case: नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट 21 मई, 2025 को ओले गिरने की वजह से भयंकर टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की 6ई-2142 फ्लाइट की दिल्ली से श्रीनगर उड़ान के बीच पठानकोट के करीब मौसम में खराबी सामने आई थी. इस दौरान पायलट ने उधमपुर स्थित भारतीय वायुसेना के नॉर्दन एरिया कंट्रोल सेंटर (नॉर्दन कंट्रोल) से पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की एयरस्पेस में उड़ान की परमिशन मांगी थी.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अपने पूरे एयर-स्पेस को भारत के सभी तरह के विमानों (दोनों, सिविल और मिलिट्री) के लिए नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर रखा है. पाकिस्तान से चल रहे मिलिट्री टकराव के चलते भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब उड़ान भरना भी खतरे से खाली नहीं था.

वायुसेना ने फ्लाइट को डायवर्ट करने से कर दिया इनकार

ऐसे में वायुसेना ने इंडिगो के चालक-दल को फ्लाइट को बाएं तरफ डायवर्ट करने से मना कर दिया था. आईबी की एयरस्पेस में उड़ान भरने से मना होने के बाद पायलट ने दिल्ली स्थित फ्लाइट इंफॉर्मेशन क्लीयरेंस (एफआईसी) से लाहौर एटीसी से संपर्क करने की मांग की थी. एफआईसी ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कराया था. लाहौर एटीसी ने भारतीय विमान को अपनी एयर-स्पेस इस्तेमाल करने से साफ इंकार कर दिया था. यही वजह है कि खराब मौसम में ही इंडिगो प्लेन का पायलट, विमान को यात्रियों सहित श्रीनगर ले गया था.

इंडिगो पायलट से इंडियन एयरफोर्स नाराज

वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर मे सुरक्षित लैंडिंग कराने में इंडियन एयर फोर्स ने ही पायलट की मदद की थी, क्योंकि विमान के एवयोनिक्स खराब हो गए थे. खराब मौसम के चलते लाहौर एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगने वाले इंडिगो विमान के पायलट से भारतीय वायुसेना नाराज है. वायुसेना का मानना है कि खराब मौसम के दौरान पायलट-दल के पास अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने का विकल्प था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

पाकिस्तान में भारतीय विमानों के लिए जारी नोटम (नोटिस टू एयरमैन) के बावजूद, पायलट ने लाहौर एयर-स्पेस में उड़ान की इजाजत मांगी थी, जिसे पाकिस्तान के एटीसी ने साफ इंकार कर दिया था. बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के दौरान, खराब मौसम के चलते इंडिगो का विमान क्षतिग्रस्त हो गया था.

ये भी पढ़ें: ‘मौत से सामना, ऐसा लगा कि अब नहीं बचेंगे’, तूफान में फंसी इंडिगो फ्लाइट में सवार थे टीएमसी के 5 सांसद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *