Fashion

indore Aghori Baba dreams of becoming Ardhanarishwar gets gender change surgery done ann


Indore Aghori Baba News: इंदौर में केदारनाथ निवासी 27 वर्षीय अघोरी बाबा ने ‘अर्धनारीश्वर’ बनने का सपना देखने के बाद अपना जेंडर ही चेंज करवा लिया. बाबा ने इंदौर के भंडारी अस्पताल में अपना जेंडर पुरुष से महिला में बदलवाया. 

पुरुष से महिला में बदलने की यह सर्जरी पांच घंटे तक चली और ये सर्जरी भंडारी हॉस्पिटल के प्लास्टिक कॉस्मेटिक और री कंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ. अश्विन दास द्वारा की गई. अघोरी साधु इंदौर के अस्पताल के लम्बे समय से लगातार संपर्क में थे और चेन्नई में उनकी प्राइमरी सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों के अनुसार बाबा की जेंडर चेंज सर्जरी सफल रही.

छोड़ दिया था परिवार
ये साधु बाबा साउथ इंडिया से हैं और एक ब्राह्मण परिवार से सम्बंधित हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सालों पहले अपने परिवार को छोड़ दिया और उत्तराखंड के केदारनाथ में साधु का जीवन जी रहे हैं. वे बुधवार को उत्तराखंड से इंदौर पहुंचे और गुरुवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे.

आधार और पैन कार्ड को किया अपडेट
इधर ये बात भी सामने आई है कि कुछ समय पहले चेन्नई में जेंडर चेंज सर्जरी में उनके शरीर से कुछ पुरुष अंग निकाले गए थे. वही सर्जरी के बाद इंदौर लौटने पर उन्होंने सभी जरूरी सर्टिफिकेट बनवाये और अपने आधार और पैन कार्ड को अपडेट किया.

बाबा की कार भी अजब गजब
अघोरी बाबा की कार भी उनका परिचय हूबहू देती है. बाबा की कार पर आगे डेशबोर्ड पर कई सारी खोपड़ियां रखी हैं. वहीं पूरी कार पर स्टीकर लगाए हुए हैं जिन पर भगवान शंकर के साथ वे खुद बैठे दिख रहे हैं. बाबा की कार के ग्लासेस पर डेंजर लिखा हुआ है.

वहीं उनका स्वयं का भी एक फोटो कार पर लगा है जिसमें वे साधना में नजर आ रहे हैं. बाबा की कार पर नम्बर प्लेट के स्थान पर अघोरी नागा साधु लिखा है. 

वहीं कार पर आगे बोनट की ओर एक त्रिशूल भी लगाया हुआ है. बोनट पर जो फोटो है उसमें वे भगवान शंकर की गोद में बैठे दिख रहे हैं. सामने वाले फ्रंट ग्लास पर ऊपर की ओर अर्धनारीश्वर लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: भोपाल में 6 जुलाई को होगा 12 लाख पौधरोपण, सीएम डॉ. मोहन यादव कर रहे मॉनिटरिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *