Fashion

Irfan Ansari Targets Vijay Shah over his comment on colonel sophia qureshi


कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोर्ट ने एफआईआऱ करने का आदेश दिया है. इस बीच झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वो जल्द ही विजय शाह की बखिया उधेड़ने के लिए मध्य प्रदेश जाएंगे.

‘विजय शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है’

अपने लंबे-चौड़े एक्स पोस्ट में इरफान अंसारी ने कहा, “मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर खुला हमला है. विजय शाह का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है. मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से मांग करता हूं कि तुरंत विजय शाह को बर्खास्त करें और सीधे जेल भेजें.”

‘सिरफिरे मंत्री को सत्ता में रहने का कोई अधिकारी नहीं’

मंत्री ने कहा, “अगर थोड़ी भी नैतिकता और संवैधानिक जिम्मेदारी शेष है, तो विजय शाह जैसे सिरफिरे मंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर अब भी आंखें बंद कर रखी गईं, तो यह सिर्फ बेटियों के नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान का अपमान होगा.”

‘बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “विजय शाह, सुन लो – बिगड़े घोड़े को नकेल डालना मुझे आता है! अगर जुबान नहीं संभाली तो जुबान खींच लूंगा! मैं बहुत जल्द मध्य प्रदेश आ रहा हूं – तुम्हारी बखिया उधेड़ने के लिए!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इरफान अंसारी ने की ये मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इरफान अंसारी ने मांग की कि जिस तरह आपने देश के दुश्मनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की, उसी तरह अब समय आ गया है कि आप अपनी ही पार्टी में मौजूद उस व्यक्ति पर भी सख्त कदम उठाएं जिसने 60 करोड़ भारतीय महिलाओं का अपमान किया है.

‘बदजुबान मंत्री को राजनीति से बाहर फेंकना होगा’

मध्य प्रदेश के मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये भी कहा, “अगर विजय शाह को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया, तो यह साफ संदेश होगा कि भाजपा बेटियों के अपमान में शामिल है. मध्य प्रदेश की जनता को अब उठ खड़ा होना होगा और ऐसे मंदबुद्धि, सिरफिरे और बदजुबान मंत्री को राजनीति से बाहर फेंकना होगा.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *