Jaipur Kidnapping of girl Video Viral in Paota Kotputli Rajasthan Police Alwar ann
Jaipur News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के पावटा में एक युवती को सरेआम अगवा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपहरण की यह वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि राजस्थान पुलिस चौथे दिन भी अगवा की गई युवती का कोई पता नहीं लगा सकी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर अगवा की गई युवती को उनके कब्जे से छुड़ाने की कोशिश में लगी हुई है.
यह सनसनीखेज वारदात 18 अप्रैल को दोपहर तकरीबन एक बजकर बीस मिनट की है. पावटा इलाके के भूमिका प्लाजा क्षेत्र में लव मैरिज करने के बाद एक युवक युवती किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक युवती के परिवार वाले उसके रिश्ते से कतई खुश नहीं थे. अलवर जिले की रहने वाली 20 साल की मिथिलेश ने पड़ोस के ही जीतू गुर्जर से लव मैरिज की थी.
युवती को जबरन गाड़ी में खींचा
18 अप्रैल की दोपहर को एक बोलेरो कार पर सवार होकर तकरीबन आधा दर्जन लोग उस घर के बाहर पहुंचे, जहां युवक युवती किराए के कमरे में अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे. बोलेरो कार पर सवार होकर आए कई लोगों ने अपने चेहरे को गमछे से ढक रखा था. कार को सीधा घर के दरवाजे पर लगाया गया. इसके बाद कई लोग घर के अंदर दाखिल हो गए और अंदर मौजूद युवती मिथिलेश को जबरन खींच कर बाहर ले आए.
पति ने पुलिस को दी सूचना
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि अगवा की जा रही युवती इस दौरान खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है और चीख पुकार कर रही है. अपहरण करने वालों ने युवती को कार की बीच की सीट पर जबरन फेंक दिया. इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए और एतराज जताने लगे, लेकिन बोलेरो कार सवार अपहरणकर्ता गेट को तेजी से बंद कर भाग निकले. मौके पर मौजूद भीड़ और युवती के साथ लव मैरिज करने वाले युवक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. रास्तों पर तलाशी ली गई लेकिन युवती और उसे अपहरण करने वालों का कोई पता नहीं चल सका.
सीसीटीवी के आधार पर तलाश रही पुलिस
पुलिस ने इस मामले में प्रागपुरा थाने में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं का पता लगाया जा रहा है और युवती को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अपहरण की इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.