Jaipur News CM Bhajan Lal Sharma order 500 illegal Bangladeshis arrested in Rajasthan ann
Rajasthan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी है. सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त रुख के बाद पांच सौ से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया है. इन्हें अब डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है.
हालांकि एक व्यवहारिक दिक्कत यह आ रही है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों ने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में डेरा जमाकर भारत का नागरिक होने के डॉक्यूमेंट्स तैयार करा लिए हैं. यही वजह है कि सूबे के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि संदिग्धों के डॉक्यूमेंट्स की भी जांच कराई जाएगी. डॉक्यूमेंट्स गलत पाए जाने पर संबंधित लोगों के साथ ही इन्हें तैयार करने वालों और मददगारों पर भी कार्रवाई होगी.
दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान सरकार ने पहले शॉर्ट टर्म वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानियों को वापस भेजा. पाकिस्तान के मामले में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियो पर शिकंजा कसना शुरू किया. इस बारे में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए इसमें सख्ती दिखाने को कहा.
सीएम की सख्ती के बाद हरकत में प्रशासन
सीएम भजनलाल शर्मा की सख्ती के बाद सरकारी अमला हरकत में आया और सभी जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियो की धर पकड़ शुरू की गई. सिर्फ जयपुर में 90 से ज्यादा ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया, जिनके पास भारतीय नागरिक होने का कोई दस्तावेज नहीं था और उन्होंने यह माना भी कि वह बांग्लादेशी नागरिक हैं.
बनवा रखे हैं भारतीय दस्तावेज
तमाम ऐसे संदिग्ध भी सामने आए जिन्होंने आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, राशन कार्ड या भारतीय नागरिकता साबित करने वाले कोई दूसरे दस्तावेज बनवा रखे थे. जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जॉर्ज ने कहा कि तमाम लोगों के डाक्यूमेंट्स हैं और इस बारे में पड़ताल की जा रही है. राजधानी जयपुर की तरह ही तकरीबन दो दर्जन जिलों में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं.
‘ऐसे लोग कानून व्यवस्था के लिए खतरा’
इस बारे में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने एबीपी न्यूज से की गई बातचीत में कहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश हैं कि राज्य में कोई भी अवैध नागरिक नहीं रहेगा. उन्होंने इस बारे में खुद बैठक की है और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उनके मुताबिक अवैध रूप से रहने वाले लोग अक्सर कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करते हैं और शांति व्यवस्था को प्रभावित करते हैं.
‘की जाएगी उचित कार्रवाई’
गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि भारत में रहने के बाद तमाम लोगों ने तथ्यों को छिपाकर अपने डॉक्यूमेंट्स बनवा लिए हैं. ऐसे में संदिग्ध लोगों के डॉक्यूमेंट्स की ना सिर्फ पड़ताल की जाएगी, बल्कि इसे तैयार करने वालों और मददगारों की भूमिका की भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. कहा जा सकता है कि सीएम भजन लाल शर्मा के सख्त रुख के चलते राजस्थान से जल्द ही बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशी नागरिक बाहर किए जाएंगे.