Fashion

Jaipur sweets name change Boycott of Pakistan removed Pak from sweets Gond Pak became Gond Shree ANN


Jaipur Sweets Name Change: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक महीने पूरे होने के बाद भी पाकिस्तान को लेकर देश का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय सेना के जांबाजों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है तो वहीं देशवासी भी अपने-अपने तरीके से दुश्मन देश को सख्त संदेश देने में पीछे नहीं हट रहे हैं.

पाक नाम वाली मिठाइयों की खरीददारी नहीं 

इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर के मिठाई व्यापारियों ने अनूठा फैसला लेकर पाकिस्तान को अपने अलग अंदाज में जवाब देने का काम किया है. जयपुर के कारोबारियों ने उन मिठाइयों का नाम बदल दिया है, जिनके साथ पाक शब्द जुड़ा हुआ था. मिठाई के शौकीन ग्राहक भी कारोबारियों की इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं और पाक नाम वाली मिठाइयों की खरीददारी नहीं कर रहे हैं.

पाकिस्तान का बहिष्कार, जयपुर में मिठाइयों के नाम से हटाया गया पाक शब्द, अंजीर पाक बना अंजीर भारत

गोंद पाक, मैसूर पाक, मावा पाक, अंजीर पाक, काजू पाक के बदले नाम

राजाओं महाराजाओं के शहर जयपुर के लोग मिठाई खाने के बेहद शौकीन हैं. शहर में सैकड़ों की तादाद में मिठाइयों की दुकानें हैं. यहां अलग-अलग किस्म और स्वाद वाली मिठाइयां लोगों के मुंह में पानी ला देती है. जयपुर की तमाम मशहूर मिठाइयों के साथ पाक शब्द जुड़ा हुआ था. जैसे गोंद पाक, मैसूर पाक, मावा पाक, अंजीर पाक, काजू पाक, देसी पाक, फ्रूट पाक वगैरह. दरअसल मिठाइयों के साथ ही दूसरे स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार करने की प्रक्रिया पाक कहलाती है, इस वजह से तमाम मिठाइयों के नाम में पाक शब्द का इस्तेमाल होता है. भारत में आतंकी हमले कराने की साजिश रचने वाले पाकिस्तान का नाम भी पाक है. 

मैसूर पाक का नाम बदलकर मैसूरश्री कर दिया गया

पाकिस्तान की साजिश से महीने भर पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जयपुर के कारोबारियों ने उन मिठाइयों का नाम बदल दिया है, जिनमें पाक शब्द का इस्तेमाल होता था. मिठाइयों को मिलता जुलता नया नाम दिया गया है और साथ ही कई मिठाइयों के साथ पाक की जगह श्री और भारत शब्द जोड़ दिए गए हैं.  बदलाव के बाद गोंद पाक मिठाई अब गोंदश्री हो गई है. मैसूर पाक का नाम बदलकर मैसूरश्री कर दिया गया है. अंजीर पाक अंजीर भारत हो गई है तो फ्रूट पाक को फ्रूट स्पेशल नाम मिल गया है. इसी तरह से तमाम दूसरी मिठाइयों के नाम भी बदले गए हैं.

मिठाई के शौकीन ग्राहकों को यह बदलाव काफी पसंद आया

जयपुर शहर के सांगानेरी गेट इलाके में स्थित मुंबई मिष्ठान भंडार नाम की पुरानी दुकान ने भी अपने संगठन के पदाधिकारी मेहुल अग्रवाल की पहल पर पाक शब्द इस्तेमाल होने वाली मिठाइयों के नाम बदल दिए हैं. इस दुकान के जीएम विनीत त्रिखा का कहना है कि मिठाइयों के नाम बदलकर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों का नाम गायब कर दिया जाएगा और हर भारतवासी अपने अंदाज में उसे सबक सिखाएगा. मिठाई के शौकीन ग्राहकों को भी यह बदलाव काफी पसंद आ रहा है.

तमाम ग्राहकों का कहना है कि उन्होंने अब फैसला कर लिया है कि पाक नाम वाली मिठाइयों की खरीददारी वह कतई नहीं करेंगे. बहरहाल मिठाइयों के नाम के जरिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की जयपुर के व्यापारियों की यह मुहिम जल्द ही देश के दूसरे हिस्सों में भी असर डालती हुई नजर आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: सेवर सेंट्रल जेल में कैदी ने लगाई फांसी, अस्पताल से फरार होने के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *