News

jammu kashmir cm Omar Abdullah got emotional while remebering Pahalgam Terror Attack victims pakistan


Omar Abdullah on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज (28 अप्रैल) पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया. सदन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले में मारे गए सभी लोगों का नाम लिया. उन्होंने कहा, “यकीन नहीं होता कि चंद दिन पहले हम इस हाउस में मौजूद थे, बजट और कई मुद्दों पर बहस चली, लेकिन हमने नहीं सोचा था कि जम्मू कश्मीर में ऐसे हालात बनेंगे और हमें दोबारा यहां इस माहौल में मिलना पड़ेगा.”

विधानसभा में उमर अब्दुल्ला भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, “इस आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है. क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उन छोटे बच्चों को, जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा है.” उन्होंने आगे कहा, “26 साल में पहली बार मैंने जम्मू कश्मीर में किसी हमले के बाद इस तरह लोगों को बाहर आते देखा है. कठुआ से श्रीनगर तक लोग बाहर आए और बोले कि कश्मीरी ये हमले नहीं चाहते. हर कश्मीरी बोल रहा है- Not in My Name.”

भावुक हुए जम्मू कश्मीर के सीएम

जम्मू कश्मीर के सीएम ने आगे कहा, “इन 26 लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों के दुख दर्द को कोई नहीं समझ सकता. आप के सामने वे लोग बैठे हैं, जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खोया है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास पीड़ितों के परिवारों से मांफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं कानून और व्यवस्था का प्रभारी नहीं हूं, लेकिन मैंने ही पर्यटकों को कश्मीर आने के लिए न्यौता दिया. अपने मेहमानों की देखभाल करना और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. इन पर्यटकों से माफी मांगने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.”

“आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी”

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, “अगर लोग हमारे साथ हैं तो हम आतंक को जरूर हरा सकते हैं. मुझे लगता है कि अब लोग हमारे साथ हैं. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कश्मीर की मस्जिदों में मौन रखा गया. यह बहुत बड़ी बात है.”

उमर अब्दुल्ला ने आदिल का भी लिया नाम

उमर अब्दुल्ला ने आदिल का भी नाम लिया, जो पर्यटकों की जान बचाते समय आतंकियों के हत्थे चढ़ गए. उन्होंने कहा, “आदिल ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाया, उसने अपनी जान दे दी. भागने के बजाय उन्होंने बचाने का फैसला किया, कई पर्यटकों को खाना खिलाया, उन्हें अस्पताल पहुंचाया.”

ये भी पढ़ें-

हिमंता बिस्वा सरमा ने देशभक्ति पर उठाए सवाल तो भड़की कांग्रेस, कहा- ‘भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *